गोमती किनारे गोमती शौर्य स्मारक की होगी स्थापना

101

गोमती नदी के किनारे गोमती शौर्य स्मारक की स्थापना हेतु मुख्य सचिव ने छतर मंजिल परिसर का किया निरीक्षण।मुख्य सचिव ने कैसरबाग हेरिटेज जोन के अन्तर्गत स्थित संरक्षित स्मारक गुलिस्ताने इरम एवं दर्शन विलास कोठी का भी किया निरीक्षण।


लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने गोमती नदी के किनारे गोमती शौर्य स्मारक की स्थापना हेतु छतर मंजिल परिसर का निरीक्षण किया तथा उक्त के सम्बन्ध में पुरातत्व निदेशालय, छतर मंजिल में बैठक भी आयोजित की गयी। बैठक में स्मारक के अनुरक्षण एवं पुर्नउपयोग के सन्दर्भ में चर्चा हुई। मुख्य सचिव तथा प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति द्वारा कैसरबाग हेरिटेज जोन के अन्तर्गत स्थित संरक्षित स्मारक गुलिस्ताने इरम एवं दर्शन विलास कोठी का भी निरीक्षण किया गया तथा इसके अनुरक्षण पर चर्चा करते हुये स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत इसके अनुरक्षण एवं विकास के सन्दर्भ में सहमति प्रदान की गयी। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति, प्रमुख सचिव सिंचाई, मण्डलायुक्त लखनऊ,आवास आयुक्त, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण, भारतीय नौ सेना के कैप्टन नवेन्दु सक्सेना, पुरातत्व निदेशक, संयुक्त निदेशक पर्यटन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।