भारत सरकार कोरोना के नये वेरियंट “ओमीक्रॉन” को लेकर सचेत

76


अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले लोगों के लिए भारत सरकार ने दिशा निर्देश में संशोधन किये हैं यह 1 दिसंबर से लागू होगा सभी यात्रियों को पिछले 14 दिनों की यात्रा का विवरण देना होगा,12 जोखिम सहने वाले देशों से आने वाले यात्रियों को कोविड जाँच कराना होगा यात्रियों की रिपोर्ट अगर नेगेटिव आती है तब भी उन्हें 7 दिन के लिए क्वारन्टीन में रहना होगा आठवें दिन फिर से टेस्ट करवाना होगा नेगेटिव आने पर 7 दिन स्वयं अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहना होगा,जोखिम श्रेणी वाले देशों को छोड़कर अन्य देशों के यात्री हवाई अड्डे से बाहर जा सकेंगे 14 दिनों के लिए अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी करनी होगी।

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का बयान–

हमारे देश में अभी ओमीक्रोन का केस नहीं आया है जो 1-2 केस है उसका अभी पता नहीं चल पा रहा है कि वो ओमीक्रोन ही है। लेकिन हमने इसके लिए तैयारी की है। उत्तर प्रदेश में बाहर से आए यात्रियों का RT-PCR टेस्ट करना अनिवार्य है।