शासन ने निर्धारित किये परीक्षा केन्द्र

101

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – उ0प्र0शासन द्वारा हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा केन्द्रो का निर्धारण कर दिया गया है । जनपद में कुल 109 परीक्षा केन्द्रो में 4 राजकीय विद्यालय,34 वित्त पोषित तथा 71 स्ववित्त पोषित विद्यालय होगे ।

जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि 109 परीक्षा केन्द्रो पर हाईस्कूल में कुल बालक/बालिकायें 40999 भाग लेगें । जिसमें संस्थागत बालक 21922 व बालिका 18745 तथा ब्यक्तिगत में बालक 242 एंव बालिकायें 90 कुल 332 है । इसी प्रकार इण्टर मीडिएट में कुल 32843 बालक एंव बालकाऐं भाग लेगें ।

संस्थागत में बालक 16928 एंव बालिकाऐं 14396 तथा ब्यक्तिगत परीक्षा में 1062 बालक व 457 बालिकाऐं कुल 1519 होगें। वर्ष 2021 की वोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट के परीक्षा केन्द्रो पर कुल 73842 परिक्षार्थी परीक्षा में भाग लेगें ।