श्रीमहंत देव्यागिरि की 11 वेदियों से मां गोमती की भव्य आरती

95

  • जरूरतमंदों को गर्म कपड़े देने का किया गया आवाह्न ।
  • कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का दिया गया संदेश ।
  • श्रीमहंत देव्यागिरि की अगुआई में बनारस की तर्ज पर हुई 11 वेदियों से मां गोमती की भव्य आरती।

लखनऊ। मार्गशीर्ष माह जिसे अगहन भी कहा जाता है की पूर्णिमा के अवसर पर रविवार 19 दिसम्बर को डालीगंज के प्रतिष्ठित मनकामेश्वर मठ मंदिर की ओर से मनकामेश्वर घाट उपवन परिसर में परंपरा के अनुरूप भव्य आरती की गई। साल की अंतिम मां गोमती आरती नम आंखों से सीडीएस बिपिन रावत और उनके सहयोगी वीर सैनिकों को समर्पित की गई।

आदि गंगा मां गोमती की महा आरती मठ मंदिर की तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु को प्राप्त हुए भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित अन्य सहयोगी सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे। इस हादसे में दुखद मृत्यु को प्राप्त हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एसएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, स्कवॉड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए,हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा शामिल थे। हाल ही में उस विमान को चला रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी निधन हो गया।

यह बेहद ही दुखद है। उन्होंने कहा कि वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि लोग अपने अपने दायित्वों का निर्वाह ठीक उसी ईमानदारी और राष्ट्रभक्ति के साथ करें जिस तरह सीडीएस बिपिन रावत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक देश का वीर जवान है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को ठंड बढ़ने के कारण लोगों का आवाह्न किया कि वह जरूरतमंदों की हर संभव मदद करें। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के बढ़ते खतरे से बचने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने का भी संदेश दिया। आरती से पहले आकर्षक रूप से अलंकृत घाट उपवन में स्थापित मां गोमती की प्रतिमा पर अक्षत, रोली पुष्प, गंध आदि अर्पित कर पूजन किया। शंखनाद के साथ मां गोमती के जयकारो से घाट परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर वरिष्ठ सेवक उपमा पाण्डेय, जगदीश गुप्ता अग्रहरि, अंकुर पाण्डेय, आशू जायसवाल, विजय मिश्रा, सचिन जायसवाल, सहित अन्य ने रंगोली दीप पुष्प सज्जा और आरती पूजन की व्यवस्था का दायित्व संभाला।