बेल्हा में दीपावली मेले का किया गया भव्य आयोजन

96
  • नगर पालिका परिषद बेल्हा में दीपावली मेले का किया गया भव्य आयोजन ।
  • विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टाल लगाकर जन सामान्य को दी गयी जानकारी ।
  • मेले में मनोरंजन के झूले सहित आयोजित हुये विभिन्न कार्यक्रम, रेहड़ी, पटरी दुकानदारों ने लगायी दुकानें ।

प्रतापगढ़। शासन के निर्देश के क्रम में इस वर्ष दीपावली पर्व के अवसर पर जनपद के नगर पालिका परिषद बेल्हा, प्रतापगढ़ द्वारा स्थानीय के0पी0 कालेज के मैदान में घरेलू उपयोग की विभिन्न वस्तुओं का क्रय कर स्ट्रीट वेण्डर/पथ विक्रेताओं की आय में वृद्धि हेतु दीपावली मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टाल, मनोरंजन के झूले, रेहणी, पटरी विक्रेताओं की दुकाने इत्यादि लगाये गये। दीपावली मेले का शुभारम्भ उपस्थिति अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता, विधायक सदर राजकुमार पाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुदित सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

शुभारम्भ के पश्चात् उपस्थिति अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया और जनसामान्य से कहा कि मेले में आकर शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। स्थानीय उत्पादों के व्यवसाय में संवर्धन के उद्देश्य से पालिका द्वारा एक अच्छी पहल की है। मेले में दिन-प्रतिदिन साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं परम्परागत लोक संगीत एवं लोकनृत्य के कार्यक्रमों के आयोजन के लिये एक विशाल मंच भी बनाया गया है, जहां साहित्यकार एवं कलाकार अपनी प्रतिभाओं का मंचन कर सकेगें। इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने बताया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की छोटी-छोटी इकाईयों के रूप में प्रत्येक जनपद में एवं नगर के स्थानीय एवं परम्परागत व्यवसाय को प्रोत्साहन मिले और उनसे जुड़े लोगों को आर्थिक स्वावलम्बन प्राप्त हो जिससे समाज के स्तर को उठाया जा सकता है। इसके साथ ही साथ सूचना विभाग द्वारा संचालित एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, नीतियों, निर्णयों, जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया और मेले में भारी संख्या में जनसामान्य पहुॅचकर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया।