पंचम दीपोत्सव का भव्य शुभारम्भ एवं मुख्य कार्यक्रम

74

03 नवम्बर के दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम का ए0एन0आई0 एवं आइडियल कम्यूनिकेशन द्वारा विगत वर्ष की भांति सजीव प्रसारण किया जायेगा ।


अयोध्या। पंचम दीपोत्सव का भव्य शुभारम्भ 03 नवम्बर 2021 को मुख्य कार्यक्रम होगा। इसके पूर्व सभी कार्यक्रम तैयारी सम्बंधी, रिहर्सल सम्बंधी 1 नवम्बर 2021 से शुरू हो जायेंगे। आम जनमानस की सुविधा के लिए पूरे शहर/नगर निगम क्षेत्र में लगभग 50 एलईडी वाल एवं एलईडी वैन के माध्यम से कार्यक्रमों का प्रसारण किया जायेगा। इन स्थलों से जनसामान्य अयोध्या में चल रहे सभी कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण उसी स्थल पर देख सकेंगे। उपरोक्त के अतिरिक्त सभी न्यूज चैनलों द्वारा भी लाइव प्रसारण किया जायेगा और लोग अपने घरो में रहकर भी अयोध्या के भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के सम्पूर्ण प्रसारण देख सकेंगे। मुख्य कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क, सरयू आरती स्थल एवं राम की पैड़ी पर प्रशासन द्वारा निर्गत पास/कार्ड के अनुसार प्रवेश होगा।

उत्तर प्रदेश शासन अपर मुख्य सचिव सूचना डा0 नवनीत सहगल, मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल, आईजी जोन कविन्द्र प्रताप सिंह, सूचना निदेशक शिशिर सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय आदि द्वारा मीडिया कवरेज के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है इसका मुख्य विषय है कि अयोध्या के महत्व को ध्यान में रखते हुये निर्धारित स्थलों पर कवरेज किया जायेगा। साथ ही साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री आदि की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव के दृष्टिगत रखते हुये सीमित संख्या में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के कर्मियों को मानक के अनुसार पास जारी किये जायेंगे यह पास कार्यक्रम स्थल के अलग-अलग होंगे। सम्बंधित प्रतिनिधि को जहां जिस स्थल का पास जारी होगा उसी स्थल से मौके पर तैनात वरिष्ठ प्रशासन, पुलिस, सूचना आदि विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय से सुरक्षा मानको का सम्मान करते हुये कवरेज करने की अनुमति होगी। सम्बंधित कार्यक्रम का एएनआई एवं आईडियल कम्यूनिकेशन द्वारा पूर्व की भांति सजीव प्रसारण की व्यवस्था होगी। अपर मुख्य सचिव सूचना डा0 नवनीत सहगल एवं सूचना निदेशक शिशिर सिंह द्वारा इस बात की जानकारी दी गयी है। मीडिया सेंटर में पूर्ण रूप से इंटरनेट की व्यवस्था रहेगी तथा प्रत्येक दशा में 1 नवम्बर से सक्रिय हो जायेगा।

विशेष रूप से मीडिया कवरेज के लिए सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित स्थलों पर सूचना विभाग के लखनऊ में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों की डियुटी लगायी गयी है। इनकी लगभग संख्या 6 दर्जन के आसपास है। ये अधिकारी स्थानीय उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह (7080510637, 9453005405), नगर मजिस्टेªट सत्येन्द्र कुमार सिंह (9454416111), रेजीडेन्ट मजिस्टेªट विपिन कुमार सिंह (9454416112), अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल (9454416100), अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह (9454401048), क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश कुमार (9454401394), प्रभारी निरीक्षक अयोध्या अशोक कुमार सिंह (9454403296), अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी/वरिष्ठ लेखाकार अवधेश कुमार जायसवाल (9450333825) आदि के साथ समन्वय से निर्धारित स्थलों पर कवरेज करेंगे तथा मीडिया को सहयोग प्रदान करते हुये व्यवस्था करायेंगे। मीडिया की सुविधा के लिए विगत वर्षो की भांति अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय नयाघाट में मीडिया सेंटर की स्थापना की जा रही है।

यह मीडिया सेंटर 1 नवम्बर से मीडिया सेंटर सक्रिय हो जायेगा तथा वही से जिला प्रशासन अयोध्या द्वारा जिलाधिकारी नितीश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय के निर्देशन में नगर मजिस्टेªट, उपनिदेशक सूचना के संयुक्त हस्ताक्षर से सीमित संख्या में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये मीडिया कवरेज को दृष्टिगत रखते हुये पास जारी किया जायेगा। सूचना निदेशक के अनुसार सूचना निदेशालय से निर्गत मान्यता कार्ड के साथ वोटर आईडी, आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। साथ ही साथ अपने संस्थान से निर्गत परिचय पत्र/प्राधिकार पत्र भी लाना आवश्यक होगा। कवरेज के लिए मुख्य रूप से मीडिया सेंटर के पास पर्याप्त मात्रा में एलईडी वाल लगाये जायेंगे साथ ही अन्य कार्यक्रम स्थलों पर मानक के सुरक्षा मानक के अनुसार एलईडी वाल लगाये जायेंगे। उपनिदेशक सूचना ने निदेशक की तरफ से यह भी बताया कि जिन चैनल या समाचार संगठनों के वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ या दिल्ली से आयेंगे उनका स्थानीय संवाददाता सहयोग करें तथा मुख्य प्वाइंट पर वरिष्ठ सम्बंधित संगठन के प्रतिनिधि ही रहेंगे।

मुख्य रूप से रामकथा पार्क, सरयू घाट, आरती स्थल, राम की पैड़ी, दीप प्रज्जवलन स्थल, रामकथा संग्रहालय मीडिया सेंटर और साकेत विद्यालय के मुख्य द्वार झांकी स्थल/झांकी के साथ चलने का मुख्य बिन्दु है। मीडिया के संगठनों को अपने-अपने प्रतिनिधियों का कार्यक्रम स्थल वार अलग-अलग बिन्दु के लिए शासन प्रशासन के निर्देशानुसार सीमित संख्या में पास जारी किये जायेंगे। किसी प्रतिनिधि को एक दूसरे स्थान पर भीड़भाड़ करने की अनुमति नही होगी, क्योंकि इस कार्यक्रम में विदेशी प्रतिनिधियों के अलावा अति विशिष्ट व्यक्तियों का जिसमें होटल आदि समूह से जुड़े हुये है लगभग 100 की संख्या में आ रहे है। इसलिए अयोध्या की परम्परा के अनुसार तथा पूर्व परम्परा को ध्यान में रखते हुये हमें मीडिया कर्मियों को भगवान रामलला की धरती पर पूरा सहयोग का अनुरोध है। जो मान्यता प्राप्त पत्रकार होंगे स्थानीय या लखनऊ के वे अपने मान्यता कार्ड जो मा0 सूचना निदेशक द्वारा जारी होता है उसके आधार पर एवं उसके साथ संलग्न परिचय पत्र के अनुसार किसी एक जगह पर कवरेज करेंगे। अलग-अलग स्थानों के लिए अलग-अलग सूची मण्डलीय सूचना कार्यालय द्वारा आज से बनायी जा रही है। यह सूची 30 अक्टूबर को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अंतिम रूप दिया जायेगा।


इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एशियन नेटवर्क (ए0एन0आई0)/आईडियल कम्यूनिकेशन द्वारा किया जायेगा। सभी कार्यक्रम विभिन्न न्यूज चैनलों पर भी सजीव प्रसारण किये जायेंगे इसलिए कार्यक्रम स्थल पर अपनी सुविधा को देखते हुये भीड़भाड़ नही करना है तथा मजिस्टेªटों एवं पुलिस अधिकारियों के निर्देशों, अयोध्या के सुरक्षा मानको को ध्यान में रखते हुये करना अनिवार्य होगा। सूचना विभाग द्वारा व्हाटसअप गु्रप के माध्यम से समय-समय पर कार्यक्रमों का फोटो, विडियो उपलब्ध कराया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम दिनांक 1 नवम्बर से शुरू हो जायेगा जिसमें रामायण कांक्वेल का गुप्तारघाट में समापन, राम बाजार/फूट कोट का उद्घाटन, अगले दिन 2 नवम्बर को टू-टेªवेल का कार्यक्रम तथा 10 बजे साकेत विद्यालय से झांकी का रिहर्सल एवं शाम को राम की पैड़ी मंे लाईट एण्ड साउण्ड का रिहर्सल तथा 3 नवम्बर को झांकी का 10 बजे से साकेत विद्यालय से प्रारम्भ होगी तथा रामकथा पार्क में मुख्य कार्यक्रम लगभग 3 बजे से प्रारम्भ होगा। सभी कार्यक्रमों की सफलता हमारे आम जनमानस एवं मीडिया कर्मी तथा साधु संतो ंके सहयोग पर निर्भर है इसलिए सभी से सहयोग की अपील की गयी है।


मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल ने बताया है कि मुख्यमंत्री आदि के सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुये दीपोत्सव का मुख्य कार्यक्रम लगभग 3 बजे रामकथा पार्क में प्रारम्भ हो जाता है इसलिए सूचना विभाग एवं अन्य विभागों की निकलने वाली 11 ट्रकों की झांकियांे को प्रत्येक दशा में 2 बजे तक रामकथा पार्क के पास दूसरे मार्ग पर पहुंचा दिया जाय। इसमें तैनात मजिस्टेªट, पुलिस अधिकारी तथा सूचना विभाग के अधिकारी अनुपालन करायें। इन झांकियों का विषय जैसे पुत्रेष्ठि यज्ञ एवं सबको सुरक्षा, भयमुक्त समाज, गुरूकुल शिक्षा एवं बच्चों का शिक्षा का अधिकार, बेसिक शिक्षा, अहिल्या उद्वार एवं मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालम्बन, 1990 एवं 1076 की सुविधा, राम सीता विवाह एवं बेटियों के विवाह हेतु सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्था, केवट प्रसंग एवं समाज कल्याण, पंचवटी/वन एवं पर्यावरण, शबरी-राम मिलाप एवं महिला कल्याण, लंका दहन एवं अपराधियों एवं भूमाफियों के विरूद्व अभियान, रामेश्वरम सेतु एवं उ0प्र0 में पुलों का निर्माण, पुष्पक विमान एवं विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, बेहतर वायु कनेक्टिीविटी, राम दरबार एवं बेहतर कानून व्यवस्था आदि विषय पर आधारित है। सभी पर लोककला, लोकगीत तथा विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं के कलाकार एवं शोभायात्रा के कलाकार इन झांकियों के साथ चलेंगे।