देवा शरीफ में सफ़र मेले की हुई भव्य शुरुआत

39
देवा शरीफ में सफ़र मेले की हुई भव्य शुरुआत
देवा शरीफ में सफ़र मेले की हुई भव्य शुरुआत

देवा शरीफ में सफ़र मेले की हुई भव्य शुरुआत। एम एल सी पवन सिंह चौहान की मौजूदगी में काशान् ए वारिस सेवा संस्थान की तरफ़ से दरगाह शरीफ़ पर हुई चादरपोशी। देवा शरीफ में सफ़र मेले की हुई भव्य शुरुआत

देवा/बाराबंकी। सफ़र का चांद होने पर देवा शरीफ़,बाराबंकी में आराम फरमा रहे अल्लाह के नेक वली हज़रत वारिस अली शाह की मजार मुबारक पर कुल शरीफ़ के बाद उर्स मुबारक का एहतिमाम किया जाता है।जिसमें मुल्क के कई शहरों से जायरीन इकट्ठा होते हैं और दुरूद व दुआओं का सिलसिला चल रहा होता है,अकीदतमंदों की तरफ़ से पूरे माहौल में या वारिस, हक़ वारिस की सदा गूंज रही होती है। इसी क्रम में इस मेले की बेहतरीन शुरुआत काशान् ए वारिस सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद मुर्तजा वारसी भय्या जी के काशान्न ए वारिस से होती है।जहां पर सूफियाना महफ़िल मुनक्किद होती है,और दुआओं के साथ जुलूस की शक्ल में 100 से ऊपर आम व ख़ास जायरीन लोग अपने सरों पर चादरें लेकर मजार शरीफ पर जाकर चादरपोशी करते हैं।


इस नूरानी महफ़िल में मुख्य अतिथि के रूप में इस बार ख़ास तौर से शामिल रहे,विधान परिषद सदस्य व एस.आर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान, प्रिन्ट मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी,समाजसेवी अब्दुल वहीद,डॉक्टर सुलतान शाकिर हाशमी,इमरान कुरैशी, इज़राइल कुरैशी, तथा पुलिस मॉनिटर के सम्पादक एस.के सिंह ब्यूरो चीफ़ परवेज़ अख़्तर तथा भाजपा नेत्री फरहा रिज़वी, भाजपा नेता नईम भाई, एडवोकेट तनवीर अहमद इनके अलावा जमील मलिक, जावेद बेग, इमरान गुड्डू, डॉक्टर कामरान, अतहर रज़ा, लईक अहमद, तथा सलाउद्दीन साहब, तथा शहंशाह भाई, व देवा के चेयरमैन मोहम्मद हारून, अब्दुल रहमान (लल्लू) मोहसिन, हसन, हुसैन, अमान, अयान, के ही साथ काशान्न ए वारिस की कोषाध्यक्ष फ़हमीदा अरशद (गुड्डी) मौजूद रहीं। इनके अलावा बार काउंसिल के अध्यक्ष सुरेश कुमार पाण्डे, तथा मशहूर लॉयर महमूद आलम व व्यापारी नेता आसिम मार्शल अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे, साथ ही देवा कोतवाल पंकज सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ शामिल रहे, काशान् ए वारिस के अध्यक्ष अरशद मुर्तजा वारसी (भय्या जी) व महासचिव मोहम्मद इमरान की सरपरस्ती में इस रूहानी महफ़िल के साथ चादर पोशी हुई और कोषाध्यक्ष फ़हमीदा अरशद की बेहतरीन मेहमान नवाजी में सबने उम्दा लज़ीज़ खानों का लुत्फ उठाया।अन्त में आए हुए सभी अतिथियों को, अरशद मुर्तजा वारसी, मोहम्मद इमरान, तथा काशान ए वारिस सेवा संस्थान की समस्त टीम ने, मजार मुबारक की शानदार चादरों को ओढ़ाकर सम्मानित किया।


अपने अभिभाषण में एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि हज़रत वारिस अली शाह, हर मज़हब के लोगों के पीर हैं इनके दर से कोई भी मांगने वाला ख़ाली नहीं जाता है, मैं भी इनके दर का मुरीद हूं, साथ ही गुज़रे वक्त को याद करते हुए कहा कि मैं कभी यहां साईकिल से आता था, और दुआएं मांगता था आज इनके आशीर्वाद से भगवान की तरफ़ से मेरी जो भी स्तिथि है वो दुनिया से छुपी नहीं है और आज यहां आकर मेरे दिल को बड़ा सुकून मिल रहा है, सच में इनके आस्ताने में भीड़ के बावजूद बड़ी शांति है।देवा शरीफ़ के जायरीनों की खिदमत करने के लिए खासे मशहूर लोकप्रिय समाजसेवी अरशद मुर्तजा वारसी ने कहा हज़रत वारिस शाह रहo के यहां पर चादर पोशी और लंगर ख्वानी का सिलसिला मैंने अपने दादा व पिता जी से सीखा है, और वो सिलसिला लगातार ज़ारी है और इंशा अल्लाह हमेशा ज़ारी रहेगा।साथ ही आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। देवा शरीफ में सफ़र मेले की हुई भव्य शुरुआत