उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य शुभारम्भ

215
उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य शुभारम्भ
उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य शुभारम्भ

जनपद में त्रिदिवसीय ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस’’ समारोह को भव्य तरीके से हुआ शुभारम्भ। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को किया गया सम्मानित। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का किया गया आयोजन।

जनपद प्रतापगढ़ विकास के पथ पर अग्रसर-सांसद संगम लाल गुप्ता

उद्यमी जनपद में इन्वेस्टमेन्ट करें ताकि रोजगार की सम्भावनायें अधिक से अधिक प्राप्त हो-विधायक सदर

जनपद प्रतापगढ़ को विभिन्न विभागों के माध्यम से 10697 करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ-डीएम

प्रतापगढ़। जनपद के तुलसीसदन (हादीहाल) में दिनांक 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चलने वाले ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस-2023’’ समारोह का भव्य तरीके से शुभारम्भ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य सम्मिलित हुये। इस दौरान जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुक्ला, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर0सी0 शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी/जिला सूचना अधिकारी राजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश दिवस का शुभारम्भ सांसद संगम लाल गुप्ता ने दीप प्रज्जवलन व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में सरस्वती वन्दना स्वागत गीत और विकास गीत शारदा संगीत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अवसर पर सांसद, विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अतिथियों ने तुलसीसदन परिसर में विभिन्न विभागों जिला उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, युवा कल्याण, मनरेगा, आजीविका मिशन, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, महिला कल्याण, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, पंचायती राज विभाग, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, नगर विकास, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग सहित अन्य विभागों के स्टाल का अवलोकन किया एवं सम्बन्धित से जानकारी भी प्राप्त की।


उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद व जनपद के बाहर से आये निवेशकों एवं उद्यमियों ने प्रतिभाग किया व अपने निवेश प्रस्ताव सौपे। सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि जनपद में औद्योगिक इकाईयों के स्थापना के लिये सुनहरा अवसरा है जिसके अन्तर्गत उद्यमियों को जनपद में निवेश के लिये आमंत्रित किया गया है। इसी के साथ यह भी अवगत कराया गया कि एटीएल भूमि शीघ्र ही उद्योग स्थापना हेतु सम्बन्धित विभाग को हस्तान्तरित कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में जनपद प्रतापगढ़ विकास के पथ पर अग्रसर है, यहां का माहौल आम जनमानस के लिये और उद्यमियों के लिये उपयुक्त है, जनपद में विकास सम्बन्धित महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न कराये जा रहे है और जनपद लगातार तरक्की की ओर अग्रसर है। विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर समस्त जनपदवासियों को बधाई दी और सभी उद्यमियों से आग्रह किया कि जनपद में वह पूर्ण रूप से इन्वेस्टमेन्ट करें ताकि जनपद में रोजगार की सम्भावनायें अधिक से अधिक प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत जनपद प्रतापगढ़ को विभिन्न विभागों के माध्यम से 10697 करोड़ रूपये निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके है जिसके अन्तर्गत प्रमुख रूप से एम0एस0एम0ई विभाग, उद्यान विभाग, सौर ऊर्जा विभाग, यूपी सीडा आदि विभागों को निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये है।

यह भी पढ़ें – भाजपा ने अर्थव्यवस्था को किया खोखला

जनपद में इस समय भयमुक्त वातावरण स्थापित हो चुका है ऐसे में जनपद प्रतापगढ़ की जनता अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही है और आज यहां विभिन्न प्रकार के उद्योगों में लोग काम कर रहे है, उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे है। पुलिस अधीक्षक ने निवेशकों को शांति व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया और अन्य जनपदों के उद्यमियों से निवेश करने का अनुरोध किया। उन्होने कहा कि जनपद में उनका लक्ष्य पूर्ण रूप से जनपद को अपराध मुक्त करना है, अपराध और अपराधियों के लिये जीरो टॉलरेन्स नीति को अपनाया गया है। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया ने एम0एस0एम0ई0 नीति-2022 का विस्तृत उल्लेख किया गया और निवेश सारथी पोर्टल पर इन्वेस्ट करने की जानकारी उद्यमियों/निवेशकों को दी तथा उद्यमियों से जनपद में अधिक से अधिक निवेश करने के लिये अनुरोध किया। समिट के अन्तर्गत जनपद के पॉच प्रमुख निवेशकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उद्यमियों एवं व्यापारियों द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को जनपद में विकास व कानून व्यवस्था सुदृढ़ कर निवेश का माहौल बनाने के लिये सम्मानित किया।

उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य शुभारम्भ


उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के लाभार्थी अनिल कुमार वर्मा, ओडीओपी के लाभार्थी हर्ष वर्धन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के लाभार्थी दिनेश कुमार पाल को डेमो चेक का वितरण किया। अतिथियों द्वारा राजकली रमाशंकर शुक्ल महाविद्यालय जलेशरगंज के छात्र/छात्राओं रूचि ओझा, प्रिया मिश्रा, शिखा, अन्नपूर्णा यादव, नितिन यादव, नवीन श्रीवास्तव, ज्योति मौर्या, राकेश यादव, पूजा सरोज व नीलम यादव को स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्ट फोन/टैबलेट का वितरण किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु हॉकी में प्रशान्त शुक्ला एवं कुश्ती में वर्षा राजे को सम्मानित किया गया। विकास खण्ड स्तर एवं जनपद स्तर पर सर्वश्रेष्ठ मंगल दल के लाभार्थी अरविन्द मौर्या, राहुल कुमार पाल, संदीप कुमार, सूर्यभान, गंग कुमार को स्वामी विवेकानन्द पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत सफलतम समूह माँ बाराही स्वयं सहायता समूह को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। उद्यान विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत लाभार्थी गयासुद्दीन को पावर ट्रिलर एवं पीएमएफएमई योजनान्तर्गत लाभार्थी मगदूम वर्मा, शेष नरायन मिश्रा व पंकज सिंह को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत कोविड-19 के दौरान माता/पिता की मृत्यु होने पर उनके बच्चों जो शिक्षा प्राप्त कर रहे है क्रमशः शशांक शेखर शुक्ला, सौम्या सिंह, हिमांशू सिंह, निधि मिश्रा व अंशू विश्वकर्मा को लैपटाप का वितरण किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायतों के विकास हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले 05 प्रधानों का सम्मानित किया गया।


महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में सांसद, विधायक सदर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अतिथियों ने अपने हस्ताक्षर भी किये। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी डा0 सीमा सिंह राणा ने उद्यान विभाग की योजनाओं, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 बिरजू सिंह यादव ने पशुपालन विभाग की योजनाओं, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विकास कुमार दीपांकर ने मत्स्य विभाग तथा उप निदेशक कृषि डा0 रघुराज सिंह ने कृषि विभाग की योजनाआेंं तथा सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई ने के सम्बन्ध में आमजन मानस को जानकारी दी। इस दौरान कृषकों द्वारा अपने अनुभव भी बताये गये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 ओपी राय, सांसद प्रतिनिधि विवेक उपाध्याय सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, उद्यमियों में प्रमुख रूप से अनुराग खण्डेलवाल, मो0 अनाम, राजेन्द्र केसरवानी, रोशन लाल ऊमरवैश्य व अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर मोहम्मद अनीस ने किया

उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य शुभारम्भ