जिप्सा प्रबन्धन से बात नहीं बनने पर होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल: जीएस सिंह

90

अजय सिंह

लखनऊ। संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ में दोपहर 1:30 से 2:00 तक एक गेट मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें जिप्सा प्रबंधन के द्वारा दिनांक 22 जून 2022 को वेज रिवीजन से संबंधित जो वार्ता हुई थी उसके संबंध में बताया गया कि (1) वर्तमान स्थिति से 7% वेतन में वृद्धि या वर्तमान स्थिति से 5 तक की वेतन में वृद्धि और 2% एरियर 1 अगस्त 2017 से देने का प्रस्ताव दिया गया परंतु सभी यूनियन ने जिप्सा प्रबंधन के वेतन संशोधन के इस प्रस्ताव को एक स्वर में खारिज कर दिया और वेतन संशोधन के लिए बीमा क्षेत्र में समानता की मांग कि और एलआईसी की तरह से वेतन पर समझौता करने का प्रस्ताव रखा तब जिप्सा प्रबंधन में समस्त यूनियनों को अपनी बात तो एक पत्र के माध्यम से 7 दिन के अंदर रखने की बात कही तथा उस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय से वार्ता के लिए रखने का प्रस्ताव भी रखा मीटिंग में बहुत से साथी उपस्थित रहे गेट मीटिंग के दौरान जी एस सिंह ने उपरोक्त बातों के अतिरिक्त बताया कि यदि जिप्सा प्रबंधन सकारात्मक वार्ता नहीं करता है तो मजबूर होकर संयुक्त मोर्चा अनिश्चितकालीन हड़ताल जैसे कठोर कदम उठाने के लिए विवश होगा।