ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर हनुमान जी

102

उत्तर प्रदेश के सुलतानुर जिले के करौंदी कला से निर्बिरोध ब्लाक प्रमुख बने सर्वेश मिश्रा का ऐलान।ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर उनकी जगह हनुमानजी होंगे विराजमान।

राम जनम यादव

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की करौंदी कला ब्लाक से निर्विरोध निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सर्वेश मिश्रा की कुर्सी पर उनकी जगह हनुमान जी ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर होंगे विराजमान। सर्वेश मिश्रा ने शपथ ग्रहण के दौरान ऐलान किया कि हमारी जो जीत हुई है ये पवन पुत्र हनुमान जी की देन है।इसी वजह से ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर भी हनुमान जी का अधिकार है।मिश्रा ने कहा कि हनुमान जी के आशीर्वाद से ही वह जनसेवा का कार्य करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।हनुमान जी की कृपा से हम ब्लॉक प्रमुख बने हैं। आपको बताते चले कि करौंदी कला के पास एक प्रसिद्ध विजेथुआ महावीरन तीर्थ स्थल है, जो हनुमान जी से जुड़ा हुआ है। यही नहीं इस तीर्थ स्थल का इतिहास रामायण कालीन है। मंगलवार और शनिवार को यहाँ पर बहुत से लोग पूजा अर्चना के लिए आते हैं।रामायण में इस स्थान की अपनी कथा है।इस जगह भगवान हनुमान जब लक्ष्मण के लिए संजीवनी लाने जा रहे थे तो उन्होंने दैत्य कालनेमि को मारा और विश्राम किया था।

भगवान हनुमान ने मकर कुंड में स्नान भी किया जो बिजेथुआ मंदिर के किनारे पर स्थित है।रावण ने भगवान राम के कार्य में बाधा डालने के लिए कालनेमि नाम के दैत्य को जिम्मेदारी थी। कुंड में स्नान करते समय एक मकरी ने हनुमान जी से कहा की कालनेमि संत नहीं अपितु दैत्य है।भक्त जन अपनी मनोकामना की सिद्धि के लिए यहाँ पर घंटियां चढाते है।जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर कादीपुर तहसील में स्थित है। ब्लॉक प्रमुख चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी की भी अटूट श्रद्धा इस तीर्थ स्थल पर है। इसी बात को लेकर सर्वेश मिश्रा ने शपथ ग्रहण के बाद घोषणा की कि करौंदी कला ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर वह स्वयं नहीं बल्कि हनुमान जी बैठेंगे। फिलहाल यह बात सुनकर आश्चर्य जरूर हो रहा होगा, लेकिन ये बात सच है। वहीं ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर हुनमान जी के बैठने की खबर पूरे प्रदेश में सुर्खियों में छाई हुई है।