हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रन्ट लाइन वर्कर को पुरस्कार

92

अयोध्या। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उ0प्र0 द्वारा 16 जनवरी 2021 से 03 अप्रैल 2021 के बीच ऐसे हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रन्ट लाइन वर्कर जिनके द्वारा कोविड वैक्सीन की दोनो खुराके सफलता पूर्वक लगवा ली गयी है, के संरक्षित काउन्टर फाइल के आधार पर लाभार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये जाने के निर्देश के क्रम में 07 अप्रैल 2021 को इन्टीग्रेटड कोविड कमाण्ड सेन्टर विकास भवन अयोध्या में जिला अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के समक्ष लाभर्थियों के काउण्टर फाइल में से लकी ड्रा द्वारा 4 काउण्टर फाइल निकाला गया था।  जिसमें फ्रन्ट लाइन वर्कर श्रेणी से शुभम यादव (कान्स्टेबल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , गोपनीय कार्यालय) एवं श्री रामज नरेश वर्मा, (कान्स्टेबल थाना कुमारगंज ) हेल्थ केयर वर्कर श्रेणी से अनुराग श्रीवास्तव, (कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी), अंकित सिंह (वार्ड ब्वाय मेडिकल कालेज, दर्शननगर) पुरस्कार हेतु चयनित हुये थे।

लकी ड्रा में विजेताओं को 10 अप्रैल 2021 को इन्टीग्रेटड कोविड कमाण्ड सेन्टर विकास भवन अयोध्या में प्रातः 11ः00 बजे आयोजित पुरस्कार समारोह में जिला अधिकारी श्री अनुज कुमार झा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया। उक्त के साथ-साथ जिला अधिकारी यह भी बताया कि 11 अप्रैल 2021 ज्योतिबा फुले जयन्ति से 14 अप्रैल 2021 डा0 भीमराव अम्बेडकर जी जयन्ति तक वृहद स्तर पर कोविड टीकाकरण ’’टीका उत्सव’’ की तरह मनाया जायेगा। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण सत्र स्थल पर आकर टीकाकरण कराये।जिन व्यक्तियों ने कोविड टीका का प्रथम खुराक लिया है अपनी दूसरी खुराक भी निर्धारित समय पर अवश्य लें । केवल एक खुराक लेने से कोई सुरक्षा नहीं है।  


     इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 संक्रमण के द्वितीय  फेस के दृष्टिगत पूर्व विभाग सभी गतिविधियों को संचालित करने रात्रि में भी कंट्रोल रूम में कर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए जिला अधिकारी ने ड्यूटी पर लगाए गए सभी कर्मियों को समय पर अपने ड्यूटी पर पहुंच कर अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करें के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि पूर्व की तरह नगर निगम एवं नगरीय क्षेत्रों में मोहल्ला निगरानी समितियां सक्रिय कर दी गई हैं उनके द्वारा बाहर से आने वाले लोगों सिंप्टोमेटिक लोगों को पहचान कर उनका कोविड-19 जांच कराने के निर्देश दिए उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन के स्थिति की भी जानकारी ली। उक्त अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी-डा0आर0के0 सक्सेना, अरबन नोडल अधिकारी डा0 दुष्यन्त सिंह, डा0 राममणि शुक्ला, डी0पी0एम0 राम प्रकाश पटेल, डा0 अरविन्द श्रीवास्तव, मनोज कुमार त्रिपाठी, अजीत प्रताप सिंह, पी0ओ0, यू0एन0डी0पी0 मनोज पाण्डेय, वी0सी0सी0एम0 कौशलेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।