भारी बरसात से सर्विस रोड पर हुआ भारी जलभराव

147

 

भारी बरसात से सर्विस रोड पर हुआ भारी जलभराव,राहगीरों को हो रही परेशानी.

 

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव

अयोध्या/भेलसर । रुदौली तहसील क्षेत्र अंतर्गत कल से हो रही भारी बरसात से भेलसर व मदद अली पुरवा रौजागांव ओवरब्रिज की सर्विस रोड पर जल भराव हो जाने के कारण राहगीरों को निकलना मुश्किल हो गया है।एनएचआई विभाग की लापरवाही का खामियाजा सर्विस रोड से निकलने वाले राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया सर्विस रोड के किनारे पानी निकासी के लिए नाला मानक के अनुसार न बनने से सर्विस रोड पर पानी भर जाता है।वहीँ मदद अली का पुरवा ओवर ब्रिज की सर्विस रोड पर नाला निर्माण न होने से लोगों के घरों में पानी भर जाता है और रोड पर ज्यादा जलभराव हो जाने के कारण ग्रामीणों को घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है।

जल भराव से विभिन्न प्रकार की बीमारी व संक्रमण का खतरा भी बना रहता है।लेकिन जिम्मेदार एनएचआई विभाग के अधिकारी की लापरवाही का खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है।वही आने जाने वाले राहगीरों को इसी जलभराव से गुजारना पड़ता है कई बार लोग इस रास्ते से चोटिल भी हो गए हैं जलभराव के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण अक्सर लोग बाइक लेकर पलट भी जाते हैं।ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।