हीरालाल यादव ने किया नामांकन

115

अयोध्या। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों का द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 15-फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार के समक्ष दिनांक 21 मार्च 2022 को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हीरालाल यादव का नामांकन पत्र जमा किया गया। प्रत्याशी के साथ जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर के विधायक अवधेश प्रसाद, गोसाईगंज विधायक अभय सिंह, के साथ साथ जनपद अम्बेडकरनगर के विधायकगण-राममूर्ति वर्मा, त्रिभुवन दत्त, लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, राकेश पांडेय एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 


जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए प्रेक्षकगणों की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त की गयी है, जिसके अनुसार 15-फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए अनामिका सिंह आईएएस, सचिव बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा राज्य परियोजना निदेशक सर्वशिक्षा अभियान एवं निदेशक मध्यान्ह भोजन उप्र शासन लखनऊ को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने प्रेक्षक महोदया के जनपद आगमन से लेकर प्रस्थान तक लाईजनिंग हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार को लाईजनिंग आफिसर के रूप में नियुक्त करते हुये निर्देशित किया जाता है कि मा0 प्रेक्षक महोदया से समन्वय स्थापित करते हुये उन्हें जनपद लखनऊ से लाने एवं आगमन से प्रस्थान तक लाईजनिंग करते हुये उन्हें आयोग के निर्देशानुसार समस्त सूचनाएं एवं बुलेटिन आदि सम्बंधितों से प्राप्त करते हुये ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने नगर मजिस्टेªट से निर्देशित किया है कि मा0 प्रेक्षक महोदया के आगमन से पूर्व एनेक्सी भवन में कक्ष, कम्प्यूटर उपकरणों सहित इंटरनेट व्यवस्था, स्टेनो व आपरेटर तथा वाहन आदि की व्यवस्था ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे तथा तहसील सदर मा0 प्रेक्षक महोदया के आगमन से लेकर प्रस्थान तक खान पान आदि की समस्त व्यवस्थाएं ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे।