25 लाख की रंगदारी मांगने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

112

25 लाख रूपये की रंगदारी मांगने वाला हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार।

सहारनपुर। थाना नकुड पुलिस द्वारा 25 लाख रूपये की रंगदारी मांगने वाला 01 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है उनके कब्जे से अवैध देशी पिस्टल 32 बोर व मैग्जीन बरामद की गई है ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर द्वारा निर्गत आदेशो निर्देशों के अनुपालन में तथा क्षेत्राधिकारी नकुड के निकट पर्यवेक्षण में शान्ति व्यवस्था कायम रखने एवं भयमुक्त माहौल बनाने तथा वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत नरेश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना नकुड के नेतृत्व मे थाना नकुड पुलिस द्वारा दिनांक 05.05.22 को मुखबिर की सूचना पर एक नफर अभि0 संजय पुत्र रामनाथ नि0 कुराली थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया गया। अभि0 संजय उपरोक्त थाना नकुड़ का हिस्ट्रीशीटर भी है।


पुलिस के अनुसार दिनांक 07.04.22 को वादी मंयक मित्तल पुत्र सतीश मित्तल निवासी मौ0 महादेव नकुड जनपद सहारनपुर की तहरीरी सूचना बाबत मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात बदमाशो द्वारा वादी के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर कर मौके से फरार हो जाना तथा वादी का बाल बाल बच जाने के सम्बन्ध मे थाना नकुड़ पर मु0अ0स0 122/22 धारा 307 भादवि0 पंजीकृत किया गया था तथा दिनांक 08.04.22 को वादी के फोन पर एक धमकी भरी काल आयी और 25 लाख रूपये की रंगदारी मांगी गयी। मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी जिसके सम्बन्ध मुकदमा उपरोक्त मे धारा 386 भादवि की वृद्धी की गयी तथा घटना कारित करने मे संजय व टिंकू पुत्रगण रामनाथ नि0गण ग्राम कुराली थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर का नाम प्रकाश मे आया तथा दिनांक 05.05.22 को मुखबिर की सूचना पर थाना नकुड़ पुलिस द्वारा अभि0 संजय पुत्र रामनाथ निवासी कुराली थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर जो काफी समय से फरार चल रहा था को मय मुकदमा उपरोक्त की घटना मे प्रयुक्त अवैध देशी पिस्टल 32 बोर मय मैग्जीन के साथ समय 23.10 बजे नरेश पुत्र जगरोशन की ट्यूबवैल से 25 कदम की दूरी पर ग्राम कुराली से गिरफ्तार किया गया। बरामद अवैध पिस्टल के सम्बन्ध मे थाना नकुड़ पर मु0अ0सं0 169/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी)