हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश 03 गिरफ्तार

95

हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

सहारनपुर। थाना मंडी, सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही करते हुए फर्जी पत्रकार/क्राइम ब्रांच/एसओजी का गैंग बनाकर लोगो को झूठे मुकदमों में फसाने व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर धन ऐठने वाले (हनीट्रैप) गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किये।वादी निवासी थाना भवन जनपद शामली द्वारा थाना मंडी पर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म (मोबाइल फोन) से एक लड़की द्वारा उसे सहारनपुर बुलाकर फर्जी मुकदमें में फसाने एवं ब्लैकमेल करने एवं एवज में मोटी रकम मांगने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना-पत्र दिया गया, जिस पर थाना मंडी पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0 169/22 धारा 147/420/384/323/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा उपरोक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थाना मंडी पुलिस को निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में दिनांक 31-05-2022 को पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, सहारनपुर के कुशल निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक/प्रभारी निरीक्षक मण्डी के नेतृत्व में थाना मंडी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से झूठे मुकदमों में फसाने व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर धन ऐठने वाले (हनीट्रैप) गिरोह के 03 शातिर अभियुक्त क्रमश: 1-शमशाद पुत्र हनीफ निवासी कलसिया रोड़ कब्रिस्तान के पास थाना मण्डी, सहारनपुर 2-मुकीम पुत्र नसीम निवासी शिवधाम कालोनी कलसिया रोड़ थाना मण्डी, सहारनपुर 3-इस्तकार पुत्र मौ0 हनीफ रायवाला दर्जी वाली गली थाना मण्डी, सहारनपुर को चिलकाना बस अड्डे से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। गिरफ्तार किये गये।


गिरफ्तार अभियुक्त फर्जी पत्रकार/क्राइम ब्रांच/एसओजी का गैंग बनाकर अवैध उगाही करते है। इनके गैंग में एक महिला मित्र भी शामिल है। उक्त अभियुक्तगण फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम एवं व्हाटसएप के माध्यम से लोगो के साथ चैटिंग कर उन्हे अपने जाल में फसाते है और किसी कोठी या फ्लैट/ होटल पर बुलाकर उनके साथ महिला द्वारा सहमति से संबंध बनाकर विडियो एवं फोटो बनाते है तथा विडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर एवं धोखाधडी करके लोगो से पैसो की उगाही करते है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ जारी है।अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मंडी पर अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी)