23 अगस्त को टॉपर छात्रों का ‘सम्मान समारोह’

97

टॉपर छात्रों का ‘सम्मान समारोह ‘ 23 अगस्त को चार छात्रों को दो-दो लाख रूपये जबकि 24 छात्रों को एक-एक लाख रूपये से पुरष्कृत किया जायेगा।

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ का आयोजन आगामी 23 अगस्त 2022, मंगलवार को सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में किया जायेगा। इस अवसर पर आई.एस.सी. (कक्षा-12) बोर्ड परीक्षा-2022 में प्रथम नेशनल रैंक अर्जित करने वाले सी.एम.एस. छात्रों को दो-दो लाख रूपये एवं 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले 24 छात्रों को एक-एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार से पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।

इस वर्ष आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षा में सी.एम.एस. के 4 छात्रों आकाश श्रीवास्तव, आदित्य विष्णु झिवानिया, फहीम अहमद एवं सिमरन सिंह ने सर्वाधिक 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ नेशनल मेरिट में प्रथम स्थान अर्जित किया है। इन चारों छात्रों को दो-दो लाख रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा जबकि 99 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 24 छात्रों को एक-एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा जायेगा। श्री शर्मा ने बताया कि समारोह में कक्षा-12 की प्रथम इण्टर-कैम्पस कम्परेटिव परीक्षा के टॉपर छात्रों को भी पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा।


श्री शर्मा ने बताया कि सम्मान समारोह से पूर्व सी.एम.एस. के सभी कैम्पसों के आई.एस.सी. (कक्षा-12) के हजारों छात्र विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकाल कर चारित्रिक उत्थान का अलख जगायेंगे।सी.एम.एस. छात्रों का यह विशाल मार्च गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित मकदूमपुर पुलिस थाना से प्रारम्भहोकर सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम पहुँचकर भव्य सम्मान समारोह में परिवर्तित हो जायेगा, जहाँ टॉपर छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। श्री शर्मा ने बताया कि एकता व शान्ति को समर्पित इस विशाल मार्च का उद्देश्य भावी पीढ़ी में चारित्रिक उत्कृष्टता एवं नैतिक उत्थान का अलख जगाना है, साथ ही समाज को यह संदेश देना है कि समाज के रचनात्मक विकास हेतु एकता व शान्ति ही एकमात्र विकल्प है।