बृजमनगंज ब्लॉक पर सैकड़ों प्रत्याशियो ने किया नामांकन

91

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज। बृजमनगंज यूपी पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हुयी।प्रशासन द्वारा नामांकन को देखते हुए पूरी तैयारी की गई थी ब्लॉक परिसर से 100 मीटर पहले ही पुलिस ने बैरिकेटिंग कर रखी थी जिसके अंदर किसी भी वाहन को ले जाने की अनुमति नहीं थी और ब्लॉक परिसर के अंदर सिर्फ प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक का ही प्रवेश था। इस दौरान बृजमनगंज थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह अपनी फोर्स के साथ ब्लॉक पर जमे रहे और परिसर के इर्द गिर्द भीड़ नही होने दे रहे थे।ब्लॉक परिसर के अंदर किसी का भी बिना मास्क प्रवेश वर्जित था। नामांकन प्रक्रिया को लेकर ब्लॉक परिसर में तैयारियां कल ही पूर्ण कर ली गई थी।

नामांकन करने के लिए ब्लॉक परिसर में सभी न्याय पंचायतों के लिये अलग अलग काउंटर बनाए गए थे।इस दौरान प्रधान पद के 394 ,ग्राम सभा सदस्य पद के 556,क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के 464 लोगो ने नामांकन किया। बृजमनगंज ब्लॉक पर डीएम महराजगंज डॉ उज्जवल कुमार व एसपी प्रदीप गुप्ता तथा सीओ फरेंदा सुनील दत्त दुबे भी पहुँच कर नामांकन पक्रिया का जायजा लिया और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान पूरे दिन प्रत्याशी अपने नामांकन फार्म को भरने,अदेय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए इधर से उधर परेशान दिखे।सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष बृजमनगंज कमलेश प्रताप सिंह,एस आई उमाकान्त सरोज,अनघ कुमार यादव सहित पूरी फोर्स मौजूद रही।