लगभग 21,00,00,000 की अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति कुर्क

122

सहारनपुर पुलिस द्वारा खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला के मुंशी नसीम के विरूद्ध कुर्की की बडी कार्यवाही

थाना बेहट, सहारनपुर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा लगभग 21,00,00,000/- (इक्कीस करोड रूपये) के मूल्य की अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत किया गया कुर्क

 सहारनपुर पुलिस द्वारा खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला के मुंशी नसीम के विरूद्ध कुर्की की बडी कार्यवाही

 *गैंग लीडर हाजी इकबाल उर्फ बाला व 06 

अन्य गैंग सदस्यो के विरूद्ध दिनांक 09-04-2022 को थाना मिर्जापुर पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा कराया गया था पंजीकृत*

 दौराने विवेचना लकडी चोरी/तस्करी, अवैध रुप से खनन का कारोबार एवं दबंगई के बल पर लोगो को डरा धमका कर धोखाधडी करके सरकारी व गैर सरकारी जमीने क्रय किये जाने के तथ्य प्रकाश में आये हैं 

 लगभग 21,00,00,000/- (इक्कीस करोड रूपये) के मूल्य की अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति कुर्क

सहारनपुर पुलिस द्वारा अवगत कराया गया है  कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के द्वारा निर्गत आदेश-निर्देशो के अनुपालन में गैंगस्टर एक्ट व अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बेहट के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 09.04.2022 को अजय कुमार श्रोतिया प्रभारी निरीक्षक थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर द्वारा थाना मिर्जापुर पर मु0अ0सं0 83/22 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट बनाम 1-हाजी इकबाल उर्फ बाला पुत्र अब्दुल वहीद गैंग (लीडर), 2-अब्दूल वाजिद पुत्र हाजी इकबाल बाला (गैग सदस्य), 3-जावेद पुत्र हाजी इकबाल उर्फ बाला(गैंग सदस्य), 4-मौहम्मद अफजाल पुत्र हाजी इकबाल उर्फ बाला(गैंग सदस्य), 5-अलीशान पुत्र हाजी इकबाल बाला निवासीगण ग्राम मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर(गैंग सदस्य), 6- राव लईक पुत्र सईद अहमद नि0 रायपुर थाना मिर्जापुर  सहारनपुर(गैग सदस्य)7-नसीम पुत्र अब्दुल गफ्फार उर्फ गफूर नि0 ग्राम मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर(गैंग सदस्य) पंजीकृत कराया गया था, जिसकी विवेचना  बृजेश कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना बेहट द्वारा सम्पादित की जा रही थी। दौराने विवेचना गैंग लीडर हाजी इकबाल उर्फ बाला उपरोक्त द्वारा अपने आपराधिक सहयोगियो अपने परिजनो अपने रिश्तेदार एवं नौकरो आदि के नाम से वन क्षेत्र से खैर आदि लकडी चोरी/तस्करी,  अवैध रुप से खनन का कारोबार एवं दबंगई के बल पर लोगो को डरा धमका कर धोखाधडी करके सरकारी व गैर सरकारी जमीने क्रय किये जाने के तथ्य प्रकाश में आये हैं। मुकदमा उपरोक्त के गैंग लीडर हाजी इकबाल उर्फ बाला द्वारा अपने आपराधिक सहयोगी नामजद अभियुक्त नसीम पुत्र अब्दुल गफ्फार उर्फ गफूर निवासी ग्राम मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर (गैग सदस्य)के नाम मैसर्स आदेश जैन एण्ड नसीम द्वारा पार्टनर नसीम अहमद पुत्र अब्दुल गफ्फार उर्फ गफूर निवासी मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर जपनद सहानपुर एवं नसीम के पुत्र नदीम निवासी मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर के नाम फर्म (कम्पनी)  रजिस्ट्रर्ड कराकर तहसील बेहट के अन्तर्गत गांवो में निम्न सम्पत्ति अवैध रुप से आपराधिक क्रिया कलापो में लिप्त रहकर अर्जित किये गये अवैध आर्थिक लाभ से क्रय किया जाना पाया गया है। 

जिसका विवरण निम्नवत हैः-

मैसर्स अमित जैन एण्ड नसीम अहमद द्वारा पार्टनर नसीम अहमद पुत्र अब्दुल गफ्फार उर्फ गफूर निवासी मिर्जापुर पोल तहसील बेहट सहारनपुर द्वारा क्रय की गयी भूमि

क्र0स0 प्रोपर्टी नं0 ग्राम रकबा

 हैक्टेयर बीघा दर प्रति है0 (लाख में) सर्किल रेट के अनुसार मालियत (रुपये मे)

1 10388/13 नानौली 0.0891 1-6-1 30 लाख 400950/-

2 10389/13 नानौली 0.030 0-8-15 30 लाख 135000/-

3 10390/13 नानौली 0.891 1-6-1 30 लाख 400950/-

4 10391/13 नानौली 0.1783 2-12-4 30 लाख 534900/-

5 3920/13 रोशनपुर पैलो 0.023 वर्ग मी. 0-6-14 1050 रु0 प्रति वर्ग मी0 241500/-

6 3168/ मौ0 शफीपुर 0.133 1-18-19 48 लाख 638400/-

7 3172/14 मायापुर रुपपुर 1.1769 17-4-12 30 लाख 3530700/-

8 3176/14 शाहपुर गाडा 0.205 3-0-0 30 लाख 615000/-

9 3774/14 शाहपुर गाडा 1.032 15-02-0 30 लाख 3096000/-

10 3775/14 शाहपुर गाडा 0.205 3-0-0 30 लाख 615000/-

11 6381/14 शाहपुर गाडा 0.516 7-11-0 30 लाख 1548000/-

12 6380/14 मिर्जापुर पोल 0.1787 2-12-6 35 लाख 625450/-

13 6375/14 फैजाबाद 0.8833 12-18-13 30 लाख 2649900/-

14 6374/14 फैजाबाद 1.1617 17-0-0 30 लाख 3485100/-

15 6136/14 मिर्जापुर पोल 0.529 07-14-18 35 लाख 1851500/-

16 6142/14 मिर्जापुर पोल 0.529 07-14-18 35 लाख 1851500/-

17 4939/14 शाहपुर गाडा 0.400 5-17-2 30 लाख 1200000/-

18 4206 रोशनपुर पैलो 0.133 1-18-19 28 लाख 372400/-

19 4207 रोशनपुर पैलो 0.237 3-12-11 34 लाख 1208700/-

20 11954/12 शेरपुर पैलो 0.929 13-12-0 28 लाख 2601200/-

21 11828 शाहपुर गाडा 0.6758 9-14-18 30 लाख 2027400/-

22 11833 शाहपुर गाडा 0.5838 8-11-0 30 लाख 1751400/-

23 4829 रोशनपुर पैलो 0.3072 4-9-19 28 लाख 860160/-

24 4830 रोशनपुर पैलो 0.3535 05-3-10 28 लाख 989800/-

25 4837 रोशनपुर पैलो 0.615 09-0-0 34 लाख 2091000/-

26 4838 रोशनपुर पैलो 0.512 07-10-0 34 लाख 2611200/-

27 11907 शेरपुर पैलो 0.608 8-18-0 28 लाख 1702400/-

28 3052 शेरपुर पैलो 0.536 7-16-19 28 लाख 1500800/-

29 3053 रोशनपुर पैलो 0.604 8-16-17 28 लाख 1691200/-

30 3051 रोशनपुर पैलो 0.307 4-10-0 28 लाख 859600/-

31 12065/12 फतहेपुर 0.9345 13-13-0 30 लाख 2803500/-

32 4167/13 मौ0 शफीपुर 0.430 6-5-18 30 लाख 1290000/-

33 4168/13 मौ0 शफीपुर 0.599 8-15-8 30 लाख 1797000/-

34 5183/13 अली अकबरपुर 0.1366 2-0-0 32 लाख 437120/-

35 3350/ मायापुर रुपपुर 0.187 2-14-15 30 लाख 561000/-

36 4547/13 रोशनपुर पैलो 0.225 3-5-18 28 लाख 630000/-

37 2637/13 शेरपुर पैलो 1.198 17-10-16 28 लाख 3354400/-

38 2636/13 शेरपुर पैलो 1.085 15-17-14 28 लाख 3038000/-

39 4119/13 मौ0 शफीपुर 0.072 01-1-0 30 लाख 324000/-

40 4221/13 फतेहपुर 0.280 4-2-0 30 लाख 840000/-

41 3168/13 अली अकबरपुर 0.1666 2-8-16 60 लाख 999600/-

42 3461/1 मायापुर रुपपुर 0.3045 4-9-3 30 लाख 913500/-

43 6909/13 रसुलपुर उर्फ रसुली 1.445 21-3-2 38 लाख 5491000/-

44 6910/13 रसुलपुर उर्फ रसुली 1.557 22-15-18 38 लाख 5916600/-

45 6911/13 रसुलपुर उर्फ रसुली 2.366 34-12-18 38 लाख 8990800/-

46 7042/13 मुर्तजापुर शउर 825.18 वर्ग मी 1-4-3 2300/- रु0 प्रति वर्ग मी 1898000/-

47 3167/13 शाहपुर गाडा 0.557 8-3-2 30 लाख 1671000/-

48 3169/14 शेरपुर पैलो 0.205 3-0-0 28 लाख 574000/-

49 5812/12 अली अकबरपुर 0.1666 2-8-16 32 लाख 533120

कुल बीघा -375-6-2 कुल 21,00,00,000/- रुपये

  अभियुक्त नसीम व उसका पुत्र नदीम, गैग लीडर हाजी इकबाल उर्फ बाला के अपराधिक क्रिया कलापो एवं धोखाधडी से किये गये कार्य एवं अवैध रुप से संचालित किये जा रहे खनन कार्यो जैसे समाज विरोद्धि क्रिया कलापो में संलिप्त रहा परन्तु कानून की नजर से बचता रहा, वर्ष 2017 से अभियुक्त नसीम उपरोक्त के विरुद्ध निम्न अपराध पंजीकृत हुए जिनका विवरण निम्नवत हैः- 

1- मु0अ0स0 1409/17 धारा 420/468/477ए/471 भादवि व 629ए कम्पनी अधि0 1956 चालानी थाना गोमती नगर लखनऊ

2- मु0अ0स0 52/18 धारा 147/148/149/352/504/506/447 भादवि व 3(2)(5)SC/ST  ACT व 7 सीएलए एक्ट  चालानी थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर

3- मु0अ0सं0 83/22 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट चालानी थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर

दौराने विवेचना उपरोक्त वर्णित सम्पत्तियो का नियमानुसार अभिलेखीय व भौतिक सत्यापन किया गया तो उपरोक्त सभी वर्णित सम्पत्तिया गैंग लीडर हाजी इकबाल उर्फ बाला द्वारा अभियुक्त नसीम व उसके पुत्र नदीम के नाम से रजिस्टर्ड करायी गयी फर्म एवं व्यक्तिगत रुप से नसीम एवं नदीम के नाम पर तहसील अभिलेखो में दर्ज पायी गयी । तदोपरान्त राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारियो के सहयोग से उपरोक्त वर्णित सम्पत्तियो का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं आसपास के मौजिज लोगो से बातचीत की गयी तो *उपरोक्त सभी सम्पत्ति गैग लीडर हाजी इकबाल उर्फ बाला के सहयोगी नसीम उपरोक्त (गैंग सदस्य) एवं उसके पुत्र नदीम की होना बताया गया तथा यह भी ज्ञात हुआ कि उक्त जमीने लोगो से धोखाधडी करके तथा डरा धमका कर अपने अपराधिक प्रभुत्व एवं दबंगई के बल पर एक सुसंगठित गैंग बनाकर औने-पौने दामो में क्रय की गयी हैं।

उपरोक्त सम्पत्ती में से अधिकांश सम्पत्ति सडक किनारे है तथा सम्पत्ति में तैयार बाग खडे हैं। वर्तमान में उपरोक्त सम्पत्ति का वर्तमान बाजार मुल्य लगभग 21,00,00,000/- (इक्कीस करोड रूपये) बतायी जा रही है। उपरोक्त गैंग लीडर व गैंग सदस्यो द्वारा अवैध अपराधिक गतिविधियो एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप करके सुसंगठित गैंग बनाकर उपरोक्त सम्पत्तियों का अर्जित किया जाना पाया गया है। 

उक्त गैंग लीडर एवं गैंग सदस्यो द्वारा अपराधिक गतिविधियो वन क्षेत्र से बेश कीमती इमारती लकडियो की चोरी/तस्करी, अवैध रुप से खनन का कारोबार एवं दबगंई के बल पर धोखाधडी छल फरेब करके लोगो को डरा धमका कर अपने अपराधिक प्रभुत्व के बल पर सुसंगठित गैंग बनाकर अवैध आर्थिक लाभ से अर्जित एकत्र किये गये धन से सरकारी व गैर सरकारी जमीने क्रय किया जाना प्रमाणित है। *अतः अभियुक्त नसीम पुत्र गफ्फार उर्फ गफूर एवं उसके पुत्र नदीम द्वारा अर्जित अवैध सम्पत्ति के विरूद्ध धारा 14(1) गैंगस्टर अधिनियम 1986 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के अधीन जब्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।

कुर्क सम्पत्ति का मूल्यः-

  1. लगभग 21,00,00,000/- (इक्कीस करोड रूपये) के मूल्य की अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति