कोविड के लक्षण प्रदर्शित होने पर तत्काल उसे मेडिसिन किट उपलब्ध कराएं

93

अयोध्या- जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव, मुख्य राजस्व अधिकारी पीडी गुप्ता, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह आदि की उपस्थिति में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में कोविड-19 की रोकथाम हेतु किये जा रहे टेस्टिंग, ट्रेसिंग एवं ट्रीटमेंट संबंधी कार्यों की समीक्षा की।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विकास खण्ड वार रैपिड रिस्पॉन्स टीमों के साथ टेस्टिंग टीमों को लगाकर निगरानी समितियों द्वारा घर घर जाकर पहचाने गए लक्षण युक्त व्यक्तियों की कोविड जांच आज से ही प्रारंभ कर शीघ्रातिशीघ्र पुराने व नए समस्त लक्षणयुक्त व्यक्तियों की जांच पूर्ण करने व सभी को मेडिसिन किट उपलब्ध कराने के साथ ही आवश्यकतानुसार चिकित्सीय सुविधाएं व परामर्श उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्रामीण इलाकों में दुकानदारों व दूध वालों के भी कोविड जांच कराने के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने समस्त निगरानी समितियों/आशा संगिनियों को पर्याप्त संख्या में मेडिसिन किट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए जिससे गांव में किसी में भी कोविड के लक्षण प्रदशित होने पर आशा द्वारा तत्काल उसे किट उपलब्ध कराई जा सके। इसी के साथ ही समस्त उपजिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों व बाल विकास परियोजना अधिकारियों को भी पर्याप्त संख्या में मेडिसिन किट उपलब्ध कराने को कहा जो गांव में भ्रमण के दौरान लक्षण युक्त व्यक्तियों को किट उपलब्ध कराएंगे।


जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में किसी व्यक्ति में कोविड के लक्षण प्रदर्शित होने तत्काल उसे मेडिसिन किट उपलब्ध कराएं, उसकी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार न करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद में कोविड के टीकाकरण की स्थिति की भी समीक्षा की तथा इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए।