त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था की ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका

82

मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों एवं जिला पंचायत सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण किये जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में ग्रामीण भारत को विकास की धुरी बनाया गया।हमारे देश में पंचायतीराज व्यवस्था लोकतांत्रिकविकेन्द्रीकरण का सर्वोत्कृष्ट उदाहरण।त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था की ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका।


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों एवं जिला पंचायत सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण किये जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।हमारे देश में पंचायतीराज व्यवस्था लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण का सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में ग्रामीण भारत को विकास की धुरी बनाया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था की ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। पंचायतों के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में विकास के महत्वपूर्ण कार्य संचालित किये जाते हैं। मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत अध्यक्षों एवं सदस्यों से पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से अपने पद के दायित्वों का निर्वहन करने की अपेक्षा की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास हेतु नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि अपना सक्रिय योगदान देंगे।