साथियों के साथ सपा में इमरान मसूद

178

अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए इलाहाबाद झांसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व एमएलसी शिक्षक नेता लवकुश मिश्रा ने आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।

कांग्रेस के पूर्व नेता इमरान मसूद ने अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी को दिया समर्थन,इमरान मसूद इस बार सहारनपुर के बेहट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन समाजवादी पार्टी ने न तो उनको टिकट दिया और न ही उनके विधायक साथी मसूद अख्तर को। इसके बाद से ही वे नाराज़ चल रहे थे, उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ जिसमें वे कह रहे थे कि मुसलमानों अब तो एक हो जाओ। फिर इस तरह की ख़बरें भी आने लगीं कि वे समाजवादी पार्टी छोड़ कर बसपा भी जा सकते हैं, लेकिन चार पांच दिनों तक अपने समर्थकों से बात चीत करने के बाद वे लखनऊ पहुंचे।पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े मुस्लिम नेता इमरान मसूद सपा में ही बने रहेंगे,आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनकी मुलाक़ात हुई। जिसमें उनके सारे गिले शिकवे ख़त्म हो गए, कुछ ही दिनों पहले वे कांग्रेस छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए थे।वे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव थे। इमरान के साथ ही सहारनपुर देहात से विधायक मसूद अख़्तर भी समाजवादी पार्टी में आ गए थे। कांग्रेस में रहते हुए भी इमरान मसूद लगातार समाजवादी पार्टी से गठबंधन की बात करते रहे थे। उनका दावा था कि बीजेपी से सिर्फ़ समाजवादी पार्टी ही मुक़ाबला कर सकती है। समाजवादी पार्टी इस बार राष्ट्रीय लोक दल के साथ मिल कर चुनाव लड़ रही है।