मलिहाबाद में 18 जोड़े हुए एकदूजे के सांसद ने दिया आशीर्वाद

78

लखनऊ/मलिहाबाद। अवसर था परिषर था क्षेत्र भर से गरीब असहाय परिवारों के 18 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधे विकास खंड परिषर में मंगलवार को सामूहिक विवाह सम्पन हुआ जिसमें मलिहाबाद से 10 और काकोरी से 8 जोड़ सम्मिलित हुए सांसद, विधायक सहित सम्मानित लोगों ने सभी जोड़ों को सुखद जीवन जीने का आशीर्वाद दिया।


मलिहाबाद ब्लाक पर शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से हुआ जिसमें क्षेत्र की 18 गरीब, बेसहारा बेटियों के हाँथ पीले किए गए जिसमें मुख्य अतिथि मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर, विधायक जयदेवी कौशल,सहित बीडीओ डॉ संस्कृता मिश्रा,बीडीओ काकोरी विनायक सिंह सहित एडीओ समाज कल्याण शिवकुमार नितिन श्रीवास्तव सहित समाज कल्याण विभाग के कई अधिकारी कर्मचारियों ने शादी के पवित्र बंधन में बंधे सभी जोड़ों को आशिर्वाद दिया।

विधायक जय देवी कौशल और सांसद कौशल किशोर ने सभी विवाहित जोड़ो को प्रमाण पत्र वितरित कर सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।इस अवसर पर बीडीओ मलिहाबाद डॉ संस्कृता मिश्रा द्वारा सभी जोड़ों को भावी सुखद दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।शादी समारोह में सभी जोड़ों को पायल, बिछिया, घड़ी, डिनर सेट, सहित 35 हजार रुपए की धनराशि उनके खाते में उपलब्ध कराई गई साथ ही सांसद ने नव युगलों को नशा न करने का संकल्प द्वारा दिलवाया।