परीक्षाफल में अंको के निर्धारण के सम्बन्ध में बैठकों का दौर जारी

105
  • यू0पी0 बोर्ड के परीक्षाफल में अंको के तर्कसंगत निर्धारण के सम्बन्ध में बैठकों का दौर जारी।
  • आज उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद, राजकीय शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ एवं व्यवसायिक शिक्षक संघ से की गयी वार्ता।
  • अंकों के निर्धारण के संबंध में सुझाव मांगे गये


हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के पंजीकृत छात्रों के तर्कसंगत अंको के निर्धारण के सम्बन्ध में विगत कई दिनों से माध्यमिक शिक्षा विभाग में बैठके एवं चर्चायें चल रहीं हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 09 जून को श्रीमती आराधना शुक्ला, अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद, राजकीय शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ एवं व्यवसायिक शिक्षक संघ से चर्चा की गई।


श्रीमती शुक्ला ने कहा कि कोरोना महामारी से उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों के कारण छात्रों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत व्यापक छात्र हित एवं जनहित में माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय उप मुख्यमंत्री द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज की वर्ष 2020-21 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षायें निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। छात्रों के तर्क संगत अंकों के निर्धारण के संबंध में यह चर्चा रखी गयी है ।

निर्वाचक नामावलियों को दुरूशत करें-जिलाधिकारी


उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की तरफ से प्रांतीय अध्यक्ष डॉ0 वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, श्री रवि शंकर तिवारी तथा महामंत्री राम लखन यादव, डॉ0 सुखपाल सिंह तोमर ने प्रतिभाग किया। इनके द्वारा यह सुझाव दिया गया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा, वार्षिक परीक्षा तथा प्री बोर्ड की परीक्षा का औसत निकालकर अंको का निर्धारण किया जाय। माध्यमिक शिक्षक संघ की तरफ से श्री अमरनाथ सिंह, प्रान्तीय अध्यक्ष तथा प्रान्तीय महामंत्री नन्द कुमार मिश्रा तथा लाल मणि द्विवेदी द्वारा यह सुझाव दिया गया कि हाईस्कूल की परीक्षा में श्रेणी रहित परीक्षाफल घोषित किया जाय।

इण्टरमीडिएट की परीक्षाफल में हाईस्कूल के अंको तथा प्री बोर्ड के अंको पर विचार किया जाय। राजकीय शिक्षक संघ की प्रान्तीय अध्यक्ष श्रीमती छाया शुक्ला ने सुझाव दिया कि विपरित परिस्थितियों के दृष्टिगत, समस्त छात्रो के प्रति उदारता से विचार करते हुए अंक प्रदान कर दिया जाय। व्यवासायिक शिक्षक संघ के महामंत्री श्री धनन्जय चतुर्वेदी ने यह सुझाव दिया कि प्री बोर्ड के अंको को ही आधार मानकर परीक्षाफल घोषित किया जाय।


शिक्षा निदेशक, विनय कुमार पाण्डेय द्वारा समस्त प्रतिभागी महानुभावों को धन्यवाद दिया गया। उन्होने यह भी कहा कि यदि किसी भी हितधारक को कोई सुझाव देना है तो वह अपने सुझाव ई-मेल [email protected] पर दिनांक 10 जून,2021 तक दे सकते है। इस वीडियो क्रांफ्रेसिंग में श्री कुमार राघवेन्द्र सिंह, विशेष सचिव, श्रीमती मंजु शर्मा, अपर शिक्षा निदेशक, सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।