प्रवासी भारतीयों द्वारा अयोध्या को प्रदान किये गए १० आक्सीजन कॉन्सेंर्टेटर्स का लोकार्पण

99

अयोध्या। कोविड 19 की  दूसरी लहर की पीक में इंडोलॉजी फ़ाउंडेशन के संस्थापक ललित मिश्र जी ने दूर दराज के ग्रामीण अंचलो का दौरा कर सेवा इंटरनेशनल के ग्लोबल कॉर्डिनेटर समाजसेवी के0जी0 श्याम परंदरे जी से चर्चा कर इन क्षेत्रों  में अप्रवासी भारतीयों द्वारा प्रदत्त आक्सीजन कॉन्सेंर्टेटर्स उपलब्ध करवाने की कार्ययोजना रखी, जिस पर उन्होने अविलंब सहमति प्रदान की । तत्पश्चात निर्देशानुसार इंडोलोजी फ़ाउंडेशन के स्टेट को कोआरडीनेटर, यू. पी. डॉ. योगेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने डीएम अयोध्या श्री अनुज कुमार झा से प्रशासनिक अनुमति प्राप्त की । डीएम अयोध्या श्री अनुज कुमार झा  ने इस संदर्भ मे व्यवस्था की जिम्मेदारी डीपींएम श्रीराम प्रकाश पटेल  को सौंपी गयी जिनके द्वारा कार्यक्रम क्रियान्वयन किया गया।

 नई दिल्ली स्थित सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थाओ  सेवा इंटरनेशनल एवं इंडोलॉजी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से यूनाइटेड स्टेट अमेरिका (USA) स्थित अप्रवासी भारतीयों  द्वारा कोविड 19 से दूसरी लहर से बचाव हेतु ज़िला प्रशासन अयोध्या को  प्रदान किये गए १० आक्सीजन कॉन्सेंर्टेटर्स का लोकार्पण जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा द्वारा  किया गया ।  


इन कंसट्रेटर्स की स्थापना एवं संचालन अयोध्या सी0एम0ओ0 डा0 घनश्याम सिंह के द्वारा अयोध्या के सरकारी चिकित्सलयों में किया जा रहा है।इसके अगले चरण में इंडोलॉजी फ़ाउंडेशन द्वारा दूर दराज के क्षेत्रों में इलाज हेतु विश्वस्तरीय गुणवत्ता उपलब्ध कराने हेतु भारत एवं विश्व के प्रतिष्ठित चिकित्सा एवं शोध संस्थानों में कार्यरत विशेषज्ञों उदाहरण के तौर पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, एम डी एंडरसन एवं एम्स द्वारा आन-लाइन नालेज ट्रांसफ़र एवं कौशल विकास का कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है जिसका लाभ अयोध्या को भी प्राप्त होगा