पटरंगा थाना में नवनिर्मित आगंतुक सभागार कक्ष का उदघाटन

331

एसएसपी ने पटरंगा थाना में नवनिर्मित आगंतुक सभागार कक्ष का किया उदघाटन।अब पटरंगा थाने में कोई भी बैठक खुले आसमान के नीचे नही होगी-शैलेश पांडेय

अब्दुल जब्बार

अयोध्या/भेलसर। पटरंगा थाना में नवनिर्मित आगंतुक सभागार कक्ष,होमगार्ड,ग्राम प्रहरी व आरक्षी बैरक का अयोध्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने उदघाटन किया।साथ ही नवनिर्मित सभागार कक्ष में क्षेत्र के बैठें संभ्रांत नागरिकों व ग्राम प्रधानों को बताया कि आप सभी पुलिस का सहयोग करें और जो भी सूचना हो वह पुलिस को बताए जिससे अपराध पर नियंत्रण किया जा सकता हैं।पटरंगा थाना में किसी भी कार्यक्रम को लेकर जब भी बैठक होती थी तो वह खुले आसमान के नीचे ठण्डी व गर्मी में तो किसी प्रकार बैठकें तो सम्पन्न हो जाती थी लेकिन बरसात के मौसम में पीस कमेटी की बैठक या किसी घटना का खुलासा करने के लिए थाने में बैठक चल रही हो और अचानक बरसात होने लगे तो सभी भीग जाते थे।यह सब देखकर थाना प्रभारी विवेक सिंह ने ग्राम प्रधान व क्षेत्र के कुछ सम्भ्रान्त नागरिकों के सहयोग से एक टिन सेड आगंतुक सभागार कक्ष का निर्माण कराया साथ होम गार्ड ,ग्राम प्रहरी व आरक्षी बैरक का भी निर्माण कराया।

जिसका गुरुवार को अयोध्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय व एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने आगंतुक सभागार कक्ष का फीता काटकर उदघाटन किया।इसके अलावा ग्राम प्रहरी रेस्टरूम,होमगार्ड व आरक्षी कक्ष का भी उदघाटन किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वहां पर मौजूद सभी ग्राम प्रधानों व क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों का धन्यवाद दिया कहा कि आप सभी के सहयोग से एक आगंतुक सभागार कक्ष बन कर तैयार हो गया है अब कोई भी थाने में होने वाली बैठक खुले आसमान के नीचे नही होगी।वही सभी से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में जो भी छोटी व बड़ी घटनाओं का की जानकारी पुलिस को देते रहे जिससे अपराध कुछ हद तक नियंत्रण किया जा सके और पुलिस द्वारा एक टीम का गठन किया जाएगा जिससे इस टीम के सदस्य क्षेत्र में होने वाली घटनाओं की सूचना देते रहे।इस मौके पर रुदौली पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र प्रसाद तिवारी,हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव,हरिवंश कुमार, सिद्धांत आर्यों,जगगन्नाथ यादव, आरिफ खा,इस्तिखार अहमद,संजय कुमार सावन,गुड्डू खा,रामप्रेष यादव व नसीम खा सहित क्षेत्र के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

कम्बल पाकर ग्राम प्रहरीयों के खिले चेहरे

थाना में आयोजित उदघाटन समारोह में आए अयोध्या जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कड़ाके की ठंडी शुरू होने से पहले ही थाने पर तैनात क्षेत्र के ग्राम प्रहरीयों को ठंडी बचने के लिए सात लोगों को कम्बल वितरण किया।बताया कि कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए कम्बल दिया गया है।