अयोध्या विजन डाॅक्यूमेन्ट में विभागों के प्रमुख एवं महत्वपूर्ण कार्यों को सम्मिलित करें-मुख्य सचिव

106
  • अयोध्या के विकास के सम्बन्ध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित।
  • अयोध्या विजन डाॅक्यूमेन्ट में सभी विभागों के प्रमुख एवं महत्वपूर्ण कार्यों को सम्मिलित किया जाये।
  • अयोध्या के विकास के लिए चिन्हित विकास कार्यों की कार्य योजना 02 दिवस में उपलब्ध करा दी जाये।
  • अयोध्या में बनने वाले सभी भवनों में यूनीफार्मिटी एवं उनमें अयोध्या की छाप हो।

लखनऊ। अयोध्या में हो रहे विभिन्न विकास कार्यो एवं विजन डाॅक्यूमेन्ट प्लान के सम्बन्ध में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।  अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि अयोध्या के विकास के लिए विभिन्न विभागों द्वारा जो कार्य चिन्हित किये गये हैं, उनकी कार्य योजना 02 दिवस में उपलब्ध करा दी जाये। उन्होंने कहा कि अयोध्या विजन डाॅक्यूमेन्ट में सभी विभागों के प्रमुख कार्यों को सम्मिलित किया जाये तथा इसके लिए आवास विभाग नोडल विभाग होगा।  उन्होंने कहा कि अयोध्या में बनाये जाने वाले सभी भवनों में यूनीफाॅर्मिटी एवं अयोध्या की छाप हो।

सोलर सिटी की स्थापना के सम्बन्ध में संक्षेप में उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों को प्राथमिकता पर लिया जाये तथा निजी भवनों को भी इसके लिए प्रोत्साहन दिया जाये। उन्होंने सभी प्रमुख एवं महत्वपूर्ण कार्यों की डीपीआर कन्सल्टेन्ट के माध्यम से तैयार कराने को कहा। मुख्य सचिव ने अयोध्या में प्रस्तावित विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के लिए टाइम लाइन निर्धारित करने के निर्देश दिये। 

बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह एवं धर्मार्थ कार्य अवनीश कुमार अवस्थी सहित सम्बन्धित सभी विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी अयोध्या व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। संचालन प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन दीपक कुमार द्वारा किया गया।