पसमांदा/दलित मुसलमानों पर बढ़ रही घटनाएं-मंसूरी
पसमांदा/दलित मुसलमानों पर बढ़ रही घटनाएं-मंसूरी

पसमांदा/दलित मुसलमानों पर बढ़ रही घटनाएं-मंसूरी,प्रदेश में पसमांदा /दलित मुसलमानों पर प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं अत्याचार की घटनाएं-अनीस मंसूरी

अजय सिंह

लखनऊ। अनीस मंसूरी पूर्व मंत्रीए राष्ट्रीय अध्यक्ष पसमांदा मुस्लिम समाज ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम लोहिन्दा थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर में दिनांक 07/03/2023 को हुई घटना के पीड़ित 1.जमाल हुसैन 2.मृतक कमाल हुसैन की पत्नी 3.सरफ़राज़ कमाल हुसैन का पुत्र 4.सितारा पत्नी जमाल हुसैन 5.बदरूँनिशा बहनने आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जनता दरबार में उपस्थित हो कर सक्षम अधिकारी को पूरी घटनाकर्म से अवगत कराया सक्षम अधिकारी मुख्यमंत्री जी ने कड़ी कार्यवाही करने का आश्वाशन दियाए।

तत्पश्चात पीड़ित परिवार उपमुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई और प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने तथा प्रशासन द्वारा किये गए वादों को भी पूरा करने के लिए माननीय उपमुख्यमंत्री जी से निवेदन किया। उपमुख्यमंत्री जी ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर को टेलीफोन के माध्यम से कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये।
अनीस मंसूरी ने कहा कि देश और प्रदेश में पसमांदा /दलित मुसलमानों पर अत्याचार की घटनाये दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहीहैं।

READ MORE-शिवपाल ने DCM पर बोला हमला


पसमांदा/दलित मुस्लिम आज भी खौफ के साये में जी रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी और भारतीय जनता पार्टी पसमांदा मुसलमानो को जोड़ने की बात कर रहे हैं दूसरी तरफ दुसरे समाज के लोग पसमांदा मुसलमानों पर ज़ुल्म/ अत्याचार कर रहे हैं। अनीस मंसूरी ने कहा की हम पसमांदा तबके के मुसलमान माननीय मुख्यमंत्री जी निवेदन करते हैं कि पसमांदा/दलित मुसलमानो की सुरक्षा के दृष्टिगत पसमांदा आयोग का गठन करें और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के साथ साथ सुरक्षा हेतु शास्त्र लाइसेंस/और क्षेत्राधिकारी, बदलापुर, उपजिलाधिकारी बदलापुर के द्वारा दिये गए आश्वाशन 1-शस्त्र लाइसेंस 2- एक करोड़ की आर्थिक सहायता 3- विवादित भूमि का पट्टा 4- परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी को पूरा करने हेतु सम्बंधित को आदेशित करने की कृपा करें। पसमांदा/दलित मुसलमानों पर बढ़ रही घटनाएं-मंसूरी