शिक्षक का पत्रकारों के प्रति अभद्र व्यवहार

82

खंड शिक्षा रुदौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक का पत्रकारों के प्रति अभद्र व्यवहार।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार पाण्डेय

अयोध्या/भेलसर। खंड शिक्षा रुदौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक का पत्रकारों के प्रति अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है।खण्ड शिक्षा क्षेत्र रुदौली अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुजागंज रुदौली में तैनात शिक्षक आशीष सिंह के द्वारा पत्रकारों के माइक को बंबू शब्द कहते हुए पत्रकार को अपमानित किया गया है।मामला शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे का है जब पत्रकारों की टीम विद्यालय पहुंची तो विद्यालय में गंदगी का अंबार दिखाई दिया इस मामले को लेकर पत्रकारों ने ग्राम प्रधान आनंद गुप्ता से बात किया तो आनंद गुप्ता ने बताया विगत 6 जुलाई से सफाई कर्मी नहीं आ रहा है इस वजह से साफ सफाई नहीं हो पा रही है।

इसकी खबर वायरल होने के बाद विद्यालय में तैनात शिक्षक आशीष सिंह ने पत्रकार के मोबाइल पर फोन कर पूछा कि किस अखबार में व कौन से पोर्टल पर मेरी खबर लगी है तो पत्रकार के द्वारा बताया गया कि क्या आपने कोई खबर दिया था इस बात पर उक्त अध्यापक ने पत्रकार से कहा कि फिर आप क्या करने आए थे फोटो आपने खींचा वीडियो बनाई मुझे कहीं कुछ दिखाई नहीं दिया।पत्रकार के माइक को बंबू कहते हुए कहा कि बंबू लेकर घूमते हो इसका कोई मतलब नहीं है।तुम सब लोग झूठे पत्रकार हो केवल नम्बर बांटते हो।तुम लोगों का कोई अस्तित्व नहीं है।अब सवाल यह उठता है कि जब शिक्षक आशीष सिंह द्वारा पत्रकारों के साथ ऐसा व्यवहार किया जा सकता है तो बच्चों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता होगा।एबीएसए रूदौली व बीएसए अयोध्या द्वारा फोन पर बताया कि जांच कर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।