सेंट पॉल कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

96

राजधानी के कैंट स्थित सेंट पॉल कॉलेज में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमांड हॉस्पिटल के सर्जन लेफ्टिनेंट कर्नल रवि चौहान रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य क्लिफर्ट लोबो ने किया। कर्नल चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन स्वतंत्रता दिवस मनाने के साथ-साथ आजादी की लड़ाई लड़ने वाले राष्ट्र निर्माताओं और शहीदों को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है।हम सभी को अशिक्षा, गरीबी और बीमारियों से मिलकर लड़ना है। हम सब की बड़ी जिम्मेदारी है, राष्ट्र की भलाई के लिए काम करें। सेंट पॉल स्कूल ने बड़ी संख्या में डॉक्टर, इंजीनियर और सेना के जवान दिए हैं, जो देश की सेवा कर रहे हैं। इस स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे मै गर्व महसूस कर रहा हूं।देश भर में शनिवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देशवासी जश्न-ए-आजादी के पर्व के रंग में डूबे हुए हैं।


इससे पूर्व कर्नल चौहान ने कॉलेज के इस वर्ष इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण टॉपर छात्रों और विभिन्न विषयों में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर कॉलेज एलुमनाई की तरफ से इस वर्ष के टॉपर स्टूडेंट्स उमिशा वैश्य (आई.एस.सी. कक्षा 12) को “प्रभात जैन बेस्ट स्टूडेन्ट एवार्ड” और कृतिका चौहान (आई.सी.एस.ई. कक्षा 10) को ‘‘पंकज अवस्थी बेस्ट स्टूडेन्ट एवार्ड‘‘ से सम्मानित किया गया।
कॉलेज के 1988 बैच के छात्र नवेन्दु जैन के नाम से इस वर्ष शुरू हुए ‘‘जीनियस स्टूडेंट अवार्ड टॉपर स्टूडेंट,‘‘ कृतिका चैहान को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के स्टूडेंट्स ने देश भक्ति गीत और भाषण प्रस्तुत किए।

कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाए गए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, पेरेंट्स टीचर कॉलेज स्टाफ और सेंट पॉल एल्यूमिनी एसोसिएशन के प्रेसीडेन्ट जवाहर मखीजा, वाईस प्रेसीडेन्ट आशीष यादव, सेक्रेटरी मुदस्सिर हुसैन, कर्नल राजेश शुक्ला, मनोज सेठ, अतुल माहेश्वरी, विवेक ममेरा, अमित लाल, अनुराग महाजन, चेतन अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।कार्यक्रम के समापन पर सिस्टर मिनी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कॉलेज प्राचार्य क्लिफर्ट लोबो ने मुख्य अतिथि कर्नल चैहान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।