धूमधाम मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

93

रूदौली तहसील क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या। भेलसर। रुदौली तहसील क्षेत्र में 75वां स्वतंत्रता दिवस सरकार द्दारा जारी गाइडलाइन कोविड -19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए सरकारी कार्यालयों,सामाजिक संगठनों,राजनीतिक दलों के कार्यालयों एंव विद्दालयों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।रविवार सुबह तय समय के अनुसार सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों पर ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान पढा गया व मिष्ठान वितरण किया गया।
रूदौली तहसील में एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,लेखपाल सुभाष मिश्रा,यशवंत प्रताप,रोशन कुमार सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी सहित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी,महामंत्री वेद तिवारी,रामभोला तिवारी,साहब सरन वर्मा,शकील अहमद,गया शंकर कश्यप आदि उपस्थित रहे।उपनिबंधक कार्यालय पर उपनिबंधक अनीता कुमारी ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर बलदेव सिंह,संतोष कुमार,अभिषेक मिश्रा व त्रिभुवन दत्त निषाद आदि मौजूद रहे।रुदौली ब्लाक में विकास खण्ड अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान भेलसर मोहम्मद अलीम उर्फ गय्यम,सिराज अहमद,ग्राम पंचायत अधिकारी नुसरत फ़ातिमा,अब्बास मेंहदी, रोजगार सेवक राम अवध,रोशन लाल व सभी ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम पंचायत सदस्य ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।क्षेत्राधिकारी कार्यालय में सीओ रिकेश सिंह ने तिरंगा फहराया जहां सभी पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

रूदौली कोतवाली में कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा नेध्वजारोहण किया और उपस्थित सभी पुलिस स्टाफ द्दारा राष्ट्रगान पढ़ा गया।पटरंगा थाना में प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया।मवई थाना में प्रभारी निरीक्षक विश्नाथ यादव ने ध्वजारोहण किया जहां सभी पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या इस्मत फ़ातिमा जैदी ने ध्वजारोहण किया। प्राधमिक विद्दालय भेलसर में ग्राम प्रधान की माता ने ध्वजारोहण किया।जहां प्रधानाचार्या सायरा,सारिका श्रीवास्तव,अनुराधा चौधरी,यास्मीन बानो,अनुराधा भारती,कमरूल हुदा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर में विद्दालय के संरक्षक डाक्टर रियाजुल हक अंसारी ने ध्वजारोहण किया।ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान पढा गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या एकता टण्डन,अनुराधा श्रीवास्तव,सर्वेश्वरी,नाज़िया,गौरव सिंह,मुईन खां,ज़हीर खान,हरिवंश सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनौली में महिला अभिभावकों द्दारा तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान पढा गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अकील अहमद,अमरेंद्र प्रताप सिंह,सुजाता चौरसिया,सरिता,अर्चना सोनकर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।केंद्रीय जूनियर हाई स्कूल में सभासद प्रतिनिधि ग़ुलाम अंसारी ने ध्वजारोहण किया।नवाब बाजार तिराहे पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष जान मो0 ने ध्वजारोहण किया।यहां राजेश गुप्ता,मो0 शारिक उस्मानी,हिमांशु गर्ग,हसीन”आज़ाद”सै0 अली मियां आदि मौजूद रहे।कटरा तिराहे पर सभासद प्रतिनिधि ग़ुलाम अंसारी ने ध्वजारोहण किया यहां शाह सलमान अहमद,पूर्व सभासद अख्तर अली खान,मो0 हमीम खान,शक़ील अंसारी,अतीक सिद्दीकी,हसन शेख आदि लोग मौजूद रहे।

आईएमआईएम ने किया पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण।

75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलेमीन के रुदौली विधानसभा प्रभारी/भावी प्रत्याशी शेर अफगन के आवास कर्यालय पर बड़ी धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया उसके बाद उपस्थित उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया।ध्वजारोहण के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए मौलाना मुजाहिद ने देश के इतिहास को याद दिलाते हुए देश के नागरिकों को अपने देश के प्रति फ़र्ज़ निभाने का आह्वान किया।उन्होंने महात्मा गांधी के आदर्शों और संविधान की रक्षा के सिद्धांतों की रक्षा के लिए आम जनता को सदैव तत्पर रहने को कहा।ध्वजारोहण के अवसर पर अखलेश कुमार,मौलाना मुजाहिद उल इस्लाम,फ़ैज़ आलम फ़ैज़ी,कुतुबुद्दीन, महताब आलम,द्धारिका प्रसाद,मुमताज आलम,प्रताप,मो,अलीम,माबूद आलम, साद अख्तर सफर,चुन्ने कुरैशी आज़ाद उस्मानी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।