नगर क्षेत्र का प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह संपन्न

88

नगर क्षेत्र का प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह संपन्न,सम्मानित किए गए उत्कृष्ठ शिक्षक एवं प्रेरक छात्र-छात्राएं।

अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग नगर क्षेत्र अयोध्या का मिशन प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह 2021 एडी बेसिक सभागार में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेद प्रकाश गुप्ता विधायक अयोध्या, कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक मनोज कुमार द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मनोज कुमार गिरी, एवं वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक रविंद्र कुमार सिंह थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। नगर क्षेत्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा अतिथियों का स्वागत सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के द्वारा किया गया।

मिशन प्रेरणा के विषय मे प्रस्तुतिकरण एसआरजी अंबिकेश त्रिपाठी जी द्वारा दिया गया। शारदा और समर्थ कार्यक्रम के संबंध में एसआरजी मनीष रस्तोगी के द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया , दीक्षा एवं रीड अलांग के विषय में विस्तार से एसआरजी अमित कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया। नगर क्षेत्र के 5 बालक एवं पांच बालिकाओं को प्रेरक बालक बालिका के रूप में सम्मानित किया गया इसके साथ साथ सर्वाधिक नामांकन करने वाले अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया अपने स्तर से विद्यालय का कायाकल्प करने वाली शिक्षिका का भी सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाली शिक्षक शिक्षिकाओं में राजेश्वरी मौर्या, शिप्रा श्रीवास्तव, रामानंद मौर्य, कंचन प्रभा यादव, अनीता श्रीवास्तव, एवं मीना सिंह को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। नगर शिक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा के द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।

मिशन कायाकल्प के विषय में ए आर पी योगेश्वर सिंह के द्वारा विस्तार से बताया गया। आए हुए अतिथियों अध्यापकों द्वारा किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई और कोविड-19 जैसी महामारी में भी शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे शिक्षकों की प्रशंसा की गई। नगर क्षेत्र में शिक्षकों की कमी को पूरी करने के लिए विधायक जी द्वारा शासन में बात रखने की बात कही गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जे डी श्री द्विवेदी के द्वारा शिक्षकों द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की गई। ऐ डी बेसिक श्री सैनी व वित्त लेखाधिकारी द्वारा सरकार द्वारा किए गए बेसिक शिक्षा में कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया और समझाया गया।

इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी यज्ञ नारायण वर्मा, पंकज कुमार मिश्रा, डाएट मेंटर मनोज कुमार, शिक्षक संघ नगर अध्यक्ष अरविंद कुमार पाठक, मंत्री प्राणेश रावत,शशीधर द्विवेदी, रामानंद मौर्य, तहसीन बानो, जुबेर शाहिद, गीता वर्मा, शरद श्रीवास्तव, लाल बाबू, रविंद्रविक्रम,विनीता, अनिता,चरणाधार,आनंद गुप्ता,अंजली रिज़वी,विनोद सिंह,रजनी श्रीवास्तव,दिवाकर,मोहम्मद शुएब , अमित पांडेय,प्रगति यादव,आरती निषाद, शिल्पी,रचना, शिखा,सविता,अनुराधा, रमा पाठक, सहित समस्त शिक्षक शिक्षामित्र उपस्थित रहे।