सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अलर्ट रहने के निर्देश

74

अयोध्या। अपर मुख्य सचिव सिंचाई जल संसाधन एवं परती भूमि विकास (नोडल अधिकारी) टी0 वेंकटेश ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित चिकित्सा स्वास्थ्य एवं शिक्षा, राजस्व, पंचायती राज, नगर विकास, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा, पशुपालन, बाढ़, खाद्य एवं रसद एवं पेयजल से सम्बंधित अधिकारियों के साथ तहसील मिल्कीपुर के सभागार में डेंगू, मलेरिया, स्वच्छता तथा, बाढ़ सहायता व अन्य संक्रमित बीमारियों की रोकथाम व नियंत्रण हेतु बैठक की।


जिलाधिकारी ने जनपद मथुरा एवं फिरोजाबाद में डेंगू के आउट ब्रेक की सूचना तथा जनपद में डेंगू रोगियों के बढ़ने की संभावना के दृष्टिगत जनपद के समस्त चिकित्सालयों ध्प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सकों के अवकाश पर रोक लगाने के साथ ही समस्त चिकित्सकों अपने डयुटी प्वाइंटध् हेड क्वार्टर पर ही रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में मरीज के आते ही तत्काल अटेंड किये जाये। अस्पतालों के परिसर व आसपास वाटर लागिंग न हो नियमित साफ सफाई सुनिश्चित रहें। लक्षण वाले व्यक्तियों का तत्काल इलाज प्रारम्भ करें। उन्होंने कहा कि डेंगू के बढ़ते मरीजों को लेकर सरकार गम्भीर है। अतः सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारी इसे गम्भीरता से लें और शहर से लेकर गांव तक जहां भी कूड़ा एकत्रित न होने पाए, नालियों को नियमित साफ करायें। लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक करें। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सा प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसी भी चिकित्सालय में आवश्यक दवाओं या इलाज से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित करें।


टी0 वेंकटेश ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को अपने-अपने विकासखण्ड से संवेदनशील गांवों का चयन कर वहां पर साफ सफाई लार्वा की दवा का छिड़काव, फागिंग, झाड़ियों की सफाई आदि कार्यो का विशेष अभियान चलाये तथा वहां के कार्यो की नियमित फीडबैक प्राप्त कराने के निर्देश दिये। इसी प्रकार समस्त नगर निकायों में भी विशेष अभियान चलाने हेतु ईओ को निर्देशित किया। गंदगी वाले स्थानों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।  बेसिक शिक्षा अधिकारी को कल सुबह तक जिन-जिन विद्यालयों में वाटर लागिंग की समस्या है की सूची बनाने तथा जिला पंचायत राज अधिकारीध्नगर निकाय से समन्वय कर अगले तीन दिवस में समस्या को निस्तारित करने के निर्देश दिये।


बाढ़ प्रभावित ग्रामों में संक्रमित बीमारियों को लेकर विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिये गये। वहां पर पशुओं हेतु पर्याप्त चारा, जरूरतमंदों को राशन किट व अन्य आवश्यक सुविधाएं सुगमता के साथ उपलब्ध कराने तथा स्वास्थ्य विभाग को ऐसे ग्रामो में विशेष दृष्टि बनाये रखने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने सभी बी0डी0ओ0 को प्रधानों से समन्वय कर लोगों को जागरूक करें। सुनिश्चित करें कि कहीं पर वाटर लागिंग न हों, साफ सफाई हेतु सफाई कर्मी के अलावा आवश्यकतानुसार अलग से मेन पावर लगाकर मिशन मूड में कार्य करायें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सालयों में मरीजों हेतु पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध रखें। कहीं पर भी दवा की कमी न होने पायें। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा अपनी अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत की। नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अपनी कार्ययोजना का बेहतर क्रियान्वयन करने तथा नियमित फीड बैक प्राप्त कर अवगत कराते रहने के भी निर्देश दिये। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने अपने आफिस के परिसर व उसके आसपास बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित करने लार्वा की दवा का छिड़काव कराने व फागिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

नोडल अधिकारी टी0 वेंकटेश एवं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ राजस्व वादों के निस्तारण, राजस्व वसूली, भूमि अधिकार अधिनियम के तहत आदि कार्यो की भी समीक्षा की गयी, जिसमें कहा गया कि भूमि अधिकार अधिनियम के तहत कार्यो को नवीनतम आदेश के तहत तेजी लायी जाय तथा इसका नियमित अनुश्रवण किया जाय। इस बैठक में राजस्व विभाग के अपर जिलाधिकारीगण, उपजिलाधिकारीगण ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद भ्रमण के दूसरे दिन राजर्षि दशरथ स्वशाषी मेडिकल महाविद्यालय का 10ः30 बजे निरीक्षण किया जायेगा तथा विकासखण्ड सोहावल में ग्राम सनाहा का 12 बजे, विकासखण्ड पूराबाजार के तिहुरा का लगभग 3 बजे, स्वच्छता/डेंगू मलेरिया आदि के दृष्टिगत निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।