समाधान दिवस में समय बद्ध एवं गुणवत्ता परक निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश

66

अयोध्या – तहसील बीकापुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व डी0आई0जी0/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने एक-एक करके जनसामान्य की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार वर्मा निवासी ग्राम जाना (मयन्दीपुर), ब्लॉक-तारुन ने शिकायत की कि उनके चक संख्या 4549 को जाने वाले चकमार्ग संख्या 2830 पूर्णत: अधिक्रमित है जिससे अतिक्रमण हटाने के तहसीलदार न्यायिक द्वारा 26 अक्टूबर 2020 को दिए गए बेदखली के आदेश का अनुपालन अब तक नहीं हुआ।

जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार बीकापुर को आदेश का अनुपालन अभिलंब सुनिश्चित कराने तथा तब तक संबंधित लेखपाल के वेतन को अवरुद्ध करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर शिकायतकर्ता हरिनाथ तिवारी ग्राम मलेथू कनक ब्लॉक बीकापुर ने शिकायत की कि प्रार्थी की माता दुर्गावती ने खाता संख्या 1537 ग्राम लुत्फाबाद बछौली के संबंध में हदबरारी का मुकदमा उप जिलाधिकारी महोदय बीकापुर के यहां दायर करके शुल्क जमा कर दिया है जिसकी पत्रावली राजस्व निरीक्षक रामप्रताप पांडे के यहां है किंतु अभी तक हदबरारी नहीं की गई है। जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित राजस्व निरीक्षक राम प्रताप पांडे के द्वारा शुल्क जमा करने के उपरांत भी हद बरारी न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा तहसीलदार बीकापुर को अभिलंब पैमाइश कराकर अग्रिम कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।

तहसील बीकापुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एक-एक करके जनसामान्य की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने राजस्व से जुड़े हुए व अवैध अतिक्रमण से संबंधित शिकायतों पर राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर मौका देख कर प्रकरणों का समय बद्ध एवं गुणवत्ता परक निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चकमार्गो, खलिहान व अन्य सरकारी/सार्वजनिक भूमियों से अवैध अतिक्रमण हटाने तथा अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी बीकापुर प्रशांत नागर, उप जिला अधिकारी न्यायिक केडी शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह, सीओ बीकापुर अजय कुमार पटेल सहित अन्य संबंधित विभागों की जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।