कोविड टीकाकरण तेजी से कराने के निर्देश

94

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण की स्टेट स्टेयरिंग कमेटी फार इम्यूनाइजेशन की बैठक सम्पन्न।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण की स्टेट स्टेयरिंग कमेटी फार इम्यूनाइजेशन की बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की गई एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान बताया गया कि दिनांक 05 फरवरी, 2021 तक कुल 673210 लाभार्थियों (636815 हेल्थ केयर वर्कर 36395 फ्रंट लाईन वर्कर) को कोविड टीकाकरण की प्रथम खुराक से आच्छादित किया गया।

जिन जनपदों में कोविड टीकाकरण कम हुआ है, उन्हें टीकाकरण में आवश्यकतानुसार तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। यह भी बताया गया कि हेल्थ केयर वर्कर प्रथम खुराक से आच्छादित लाभार्थियों की द्वितीय खुराक दिनांक 15 फरवरी, 19 फरवरी, 25 फरवरी, 26 फरवरी, 4 मार्च,05 मार्च एवं 15 मार्च, 2021 की दी जायेंगी। बैठक में ही जनपदों द्वारा किए जा रहे कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड वैक्सीन के वेस्टेज के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई तथा कतिपय जनपदों में हाई वेस्टेज पर चिन्ता व्यक्त करते हुये इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। कोविड-19 टीकाकरण के सम्बन्ध में डिस्ट्रिक टास्क फोर्स की बैठकों के आयोजन की समीक्षा के दौरान उन्होंने डी0टी0एफ0 की बैठक प्रति सप्ताह करने के निर्देश दिए।

दिनांक 21 फरवरी, 2021 को प्रदेश के 38 जनपदों में जे0ई0 टीकाकरण अभियान चलाया जाने पर विस्तार से चर्चा की गई। अवगत कराया गया कि 09 माह से 15 वर्ष तक जे0ई0 टीका से छूटे हुए बच्चों को जे0ई0 टीकाकरण से आच्छादित किया जाएगा। इस दौरान लगभग 11.26 लाख बच्चों को जे0ई0 टीकाकरण से आच्छादित किया जाएगा। दिनांक 31 जनवरी, 2021 को सम्पन्न पल्स पोलियो एन0आई0डी0 अभियान के बारे में चर्चा किया गया। अवगत कराया गया कि कुल 3.24 करोड़ बच्चों को पोलियो की खुराक से आच्छादित किया गया है। भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार सघन मिशन इन्द्रधनुष-3.0 प्रदेश के 37 जनपदों दो चरणों में चलाया जाना प्रस्तावित है। प्रथम चरण का आयोजन दिनांक 23 फरवरी, 01 मार्च एवं 02 मार्च,2021 को चलाया जाना है। द्वितीय चरण का आयोजन दिनांक 23 मार्च, 05 अप्रैल एवं 06 अप्रैल 2021 को चलाया जाना प्रस्तावित है। 

बैठक में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद, सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अपर्णा यू0 तथा परिवहन, महिला कल्याण, युवा कल्याण, पंचायती राज, खेल, ग्राम्य विकास, श्रम, राजस्व, चिकित्सा शिक्षा, गृह, सूचना, आयुष, भूतत्व खनिज, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, नगर निगम, रेलवे, बेसिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, डब्ल्यू0एच0ओ0, यूनीसेफ, यू0एन0डी0पी0, टी0एस0यू0, रोटरी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।