रामनवमी मेले को भव्यता पूर्ण एवं श्रद्धालुओं की सुगमता अनुरूप सम्पन्न कराने के निर्देश

110

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”इस समाचार को सुने”] अयोध्या। अगामी 02 अप्रैल से अयोध्या में प्रारम्भ हो रहे चैत्र रामनवमी मेला 2022 को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने पुलिस महानिरीक्षक के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय आदि अधिकारियों की उपस्थिति में अन्तर्राष्ट्रीय श्रीरामकथा संग्रहालय अयोध्या में सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्टेªट ड्युटीरत पुलिस अधिकारीगणों एवं कार्यदायी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गयी और उन्हें चैत्र रामनवमी मेले को भव्यता पूर्ण एवं श्रद्धालुओं की सुगमता अनुरूप सम्पन्न कराने के लिए ब्रीफिंग की गयी। मण्डलयुक्त ने बताया कि आगामी चैत्र राम नवमी मेला-2022 दिनांक 02 अप्रैल 2022 से प्रारम्भ होकर 10 अप्रैल 2022 को चैत्र राम नवमी पर समाप्त हो रहा है। मेेले के दौरान मुख्य रूप से अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है और दिनांक 10 अप्रैल 2022 रामनवमी को कई लाख तीर्थ यात्री सरयू स्नान कर नागेश्वर नाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन एवं श्रीराम जन्म भूमि आदि प्रमुख मंदिरों दर्शन-पूजन करते है। उन्होंने मेले में शान्ति-व्यवस्था, विधि व्यवस्था तथा भीड नियन्त्रण हेतु सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्टेªट को निर्देशित किया है कि ड्यूटी स्थल का निरीक्षण पूर्व से करले तथा नियत तिथि व समय से पूर्व ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहकर शान्ति-व्यवस्था सुनिश्चित करें।

मण्डलायुक्त ने कहा कि सार्वजनिक शौचालय में पानी एवं प्रकाश की ऐसी व्यवस्था कराये जो नियमित बनी तथा संचालित रहे। ऐसी व्यवस्था करें कि तारों को बंदर तोड़ने न पाये, क्योंकि 40 से 50 हजार श्रद्वालुओं की प्रतिदिन व रामनवमी के बाद भी नियमित रूप से आने की संभावना है। उन्होंने मेला क्षेत्र में सभी शौचालयों व नगर निगम के अन्य विभागों के शौचालय मेले के दौरान 24 घंटे खुले रहेंगे। मेले में विद्युत पोल, स्ट्रीट लाईट के पोल, उनके लगे बाक्स तथा खुले तारों की टेपिंग एवं पोल को प्लास्टिक पन्नी से कवर करने का कार्य समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जिससे कोई घटना न हो सकें।पुलिस महानिरीक्षक के0पी0 सिंह ने कहा कि सरयू नदी में श्रद्वालुओं के स्नान के लिए बैरीकेटिंग को कमर के पानी की गहराई तक ही रखा जाय उसके आगे किसी भी श्रद्वालु को जाने की अनुमति न प्रदान की जाय और चेतावनी बोर्ड को बैरीकेटिंग पर प्रदर्शित करें तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से समय-समय पर प्रचारित भी किया जाये। उन्होंने पुलिस अधिकारियो को यह भी निर्देश दिये कि मेले में आये श्रद्धालुओ के साथ विनम्रता का व्यवहार किया जाये। उन्होंने बताया कि मेले के लिए 6 जोन, 26 सेक्टर में पुलिस ड्युटी लगायी गयी है व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि राम की पैड़ी पर श्रद्वालुओं के स्नान के लिए नियमित स्वच्छ जल प्रवाहित हो, सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर निगम व पशुपालन विभाग को निर्देश दिये कि मेला क्षेत्र में आवारा पशुओं को पकड़कर नजदीकी गौआश्रय स्थलों पर पहुंचाया जाय तथा खुंखार जानवरों से भी श्रद्वालुओं के बचाव की व्यवस्था भी मेला प्रारम्भ होने से पूर्व सुनिश्चित कर ली जाय। सभी मजिस्ट्रेट/अधिकारीगण दिनांक 01 अप्रैल 2022 से प्रतिदिन सायंकाल 6 बजे निर्धारित समय पर अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय अयोध्या में स्थापित (मेला नियन्त्रण कक्ष) में आहूत बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर मेला की स्थिति से अवगत करायेगें। चैत्र रामनवमी मेले के लिए केन्द्रीय मेला नियंत्रण कक्ष अन्तर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय अयोध्या में बनाया गया है जिसका दूरभाष नं0 05278-232046 व 9120989195 है तथा वाट्सऐप ग्रुप (जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन/मजिस्ट्रेटगण/कार्यदायी विभाग व मेला सहायक (9454402642) है। इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट स्थिति कन्ट्रोल रूम नंबर 05278-225829 सक्रिय रहेगा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि जल पुलिस, एसडीआरएफ/ एमडीआरएफ, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई एवं नहर, पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में संयुक्त रूप से सभी घाटों का निरीक्षण कर गहराई को देख लें तथा आवश्यकतानुसार जल बैरीकेटिंग करा लें ताकि डूबने की कोई घटना न होने पाये। विगत 23 मार्च को पुलिस अधीक्षक नगर व अपर जिलाधिकारी नगर ने संयुक्त रूप से मेला क्षेत्र का भ्रमण किया गया।

नगर आयुक्त विशाल सिंह ने मेले की तैयारियों की जानकारी देते हुये बताया कि नगर निगम के शौचालयों की साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाएं प्रगति पर है शीघ्र पूर्ण कर ली जायेंगी। इसके साथ विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल ट्यलेट, सफाई कर्मचारियों की रोस्टरवार ड्युटी आदि व्यवस्थाएं कर दी गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मेले की तैयारियों की जानकारी देते हुये बताया कि मेला क्षेत्र में एम्बुलेंस तैनात रहेंगी तथा निर्धारित स्थानों पर चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की ड्युटी लगा दी गयी है जहां पर सभी जीवनरक्षक दवाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित रहेगी। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत ने तैयारी की जानकारी देते हुये बताया कि दो मोबाइल ट्रांसफार्मर मेला क्षेत्र में रिजर्व रखेंगे। मेला क्षेत्र में विद्युत कन्ट्रोल रूम की स्थापना हो गयी है तथा शिफ्टवार कार्मिकांे की ड्युटी भी लगा दी गयी है। मेला के दौरान अनवरत विद्युत आपूर्ति के लिए शासन से वार्ता कर ली गयी है तथा ढीले तारों को कस दिया गया है और मेला क्षेत्र में पोलो पर चारों तरफ से पन्नी कवर व खुले तारों को टेपिंग कर ढक दिया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मेला क्षेत्र में खाद्य पदार्थो की नियमित चेकिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिये गये है। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर सहित सम्बंधित मजिस्टेªट, पुलिस अधिकारीगण व कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में अयोध्या क्षेत्र के महत्वपूर्ण परियोजनाओं एवं शासन की प्राथमिकता विकास कार्यो की समीक्षा कमिश्नरी सभागार में जिलाधिकारी नितीश कुमार व नगर आयुक्त विशाल सिंह के साथ की गयी। मण्डलायुक्त ने अयोध्या रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म का आधुनिकीकरण कर अधिक वासरूम, डोमैट्री/वेटिंग रूम, टिकट काउंटर से युक्त नयी बिल्डिंग/स्टेशन का निर्माण शीघ्र पूर्ण किया जाय। मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्य में महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को अगले मार्च तक पूर्ण करना है। 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, अयोध्या रिंग रोड, अयोध्या जगदीशपुर मार्ग, साॅलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट पिरखौली सोहावल, मुक्ति धाम का सम्वर्धन व विकास के कार्यो को भी शीघ्र पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। बैठक में भविष्य के प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की गयी। इस अवसर पर सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे। [/Responsivevoice]