व्यक्तिगत शस्त्र लाइसेंस धारको के शस्त्रो को जमा कराने के निर्देश

87

जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त द्वारा पंचायत चुनाव के मद्देनजर व्यक्तिगत शस्त्र लाइसेंसों के दुरुपयोग को रोकने हेतु महत्वपूर्ण बैठक की गयीजनपद के व्यक्तिगत शस्त्र लाइसेंस धारको के शस्त्रो को जमा कराने के निर्देश।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व पुलिस आयुक्त डी0के0 ठाकुर की अध्यक्षता में आहूत की गई।जिलाधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में जो व्यक्तिगत लाइसेंस धारको के शस्त्र है उनको जमा कराने की कार्यवाही को सुनिश्चित कराया जाए।

शस्त्र दुकानों का सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए गए।साथ ही कारतूसों की संख्या का भी सत्यापन किया जाए और 3 सबसे अधिक कारतूसों के क्रेताओं का भी सत्यापन कराया जाए,कि उन्होंने इन कारतूसों का प्रयोग कहाँ किया। साथ ही जनपद स्थित समस्त शस्त्र व्यवसायियो का शत प्रतिशत निरीक्षण कराने के भी निर्देश दिए।

साथ ही बताया की शासनादेश के अनुसार कारतूसों के क्रय करने के समय 80 प्रतिशत खोके जमा कराना भी सुनिश्चित कराया जाए।साथ ही निर्देश दिया कि जनपद में विचाराधीन आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के लाइसेंसों का निलंबन करना सुनिश्चित कराया जाए।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त शस्त्र व्यवसायियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक व्यवसाई दस दस शस्त्र लाइसेंस धारको की सूची उपलब्ध कराएजिन्होंने सबसे अधिक कारतूसों का क्रय किया। साथ ही निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आचार संहिता व निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित कराया जाए।