अन्तर्राष्ट्रीय वेटलैण्ड दिवस-1400 पक्षी देखे गये

116

लखनऊ – प्रभागीय वनाधिकारी अवध वन प्रभाग, लखनऊ डा0 रवि कुमार सिंह ने बताया कि आज दिनांक 02.02.2021 को अन्तर्राष्ट्रीय वेटलैण्ड दिवस-2021, थीम-वेटलैण्ड एण्ड वाॅटर के अनुरूप बर्ड फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन अवध वन प्रभाग, लखनऊ के कुकरैल रेंज के पिकनिक स्पाॅट क्षेत्र में डा0 रवि कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी (डी0एफ0ओ0) लखनऊ, आलोक चन्द्र पाण्डेय, उप प्रभागीय वनाधिकारी, लखनऊ, डा0 वेंकटेश दत्ता, प्रोफेसर बी0बी0ए0यू0 यूनिवर्सिटी, लखनऊ व रेंज वनकर्मियों की उपस्थिति में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर0के0 सिंह, मुख्य वन संरक्षक, लखनऊ मण्डल उपस्थित रहे।

उक्त कार्यक्रम में डी0बी0एस0 एकेडमी, जरहरा, लखनऊ व बाल शिशु निकेतन, कल्याणपुर, लखनऊ के छात्र-छात्राएं तथा बर्ड वाॅचिंग में रूचि रखने वाले व्यक्तियों सहित पक्षी विशेषज्ञ, पर्यावरण प्रेमी, लखनऊ विश्वविद्यालय के रिसर्च स्काॅलर सहित दिव्यांग बच्चे, कम वित्तीय संसाधन वाले बच्चों, गृहणियां, अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भाग लिया गया। उक्त कार्यक्रम में पक्षियों की पहचान से सम्बन्धित फोटो गैलरी लगायी गयी व मोबीवाॅक, कैमरावाॅक कराया गया तथा स्कूली बच्चों के मध्य पेन्टिग प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा उनका उत्साहवर्धन करते हुए मोमैण्टो देकर पुरूस्कृत किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं व उपस्थित जनसमुदाय को पर्यावरण, पशु पक्षियों, वन्य जीवों का पर्यावरण संतुलन के महत्व एवं थीम के अनुरूप वेटलैण्ड और वाटर के महत्व, संरक्षण के बारे मे विस्तार से बताते हुए जागरूक किया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय वेटलैण्ड दिवस-2021 के अवसर पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में कोर ग्रीन गु्रप की बैठक आयोजित की गयी तत्पश्चात् बी0बी0ए0यू0 के हेल्थ सेण्टर की पीछे स्थित वेटलैण्ड्स के संरक्षण हेतु प्रो0 संजय सिंह, कुलपति एवं डा0 रवि कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी, लखनऊ द्वारा शुभारम्भ कार्यक्रम किया गया।    

    बर्ड फेस्टिवल कार्यक्रम अवध वन प्रभाग के अन्य रेंजों यथा मोहनलालगंज रेंज, सरोजनीनगर रेंज, बी0के0टी0 रेंज, लखनऊ रेंज, मलिहाबाद रेंज, में क्षेत्रीय वन अधिकारियों व वन कर्मियों की उपस्थिति में लगभग 135 स्कूली छात्र/छात्राओं, व अन्य लगभग 107 व्यक्तियों के द्वारा प्रातः 08ः00 बजे से 10ः00 बजे तक बर्ड वाचिंग कार्यक्रम में भाग लिया गया।अवध वन प्रभाग के अन्तर्गत आज हुये बर्ड फेस्टिवल कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 1400 पक्षी देखे गये जिनमें कुछ प्रजातियों का विवरण निम्न प्रकार हैः –
1. धनेश 2. किंगफिशर 3. लाल मुनिया 4.उल्लू 5. सेवेन सिस्टर 6. सनबर्ड
7. नीलकंठ 8. गौरैया 9. ग्रे हाॅरान 10. इण्डियन सिल्वर बिल 11. रेड पर्किट
      12. नाइट हेराॅन 13. स्पाॅटेड आउलेट आदि।

प्रदेश में हर वर्ष की भांति इस वर्ष पक्षियो के प्रति आमजनमनास को जागरूक करने के लिए गोष्ठी व बर्ड वाचिंग कार्यक्रम अवध वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी डॉ रवि कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभाग की सभी वन रेंज में आयोजित किया गया। कुकरैल वन रेंज के पिकनिक स्पॉट परिसर में बर्ड वाचिंग में वारबेड,मोर, मुनिया, हाउस स्विफ्कट, ब्लैक काइट , किंगफिशर, सहित कुल 23 प्रजाति के 332 पक्षी दिखे गऐ।

साथ ही स्कूली बच्चों ने पक्षियों पर चित्र, पोस्टर बनाए। जहां प्रभागीय वनाधिकारी डां रवि कुमार सिंह ने उपस्थित छात्र- छात्राओ व आमजनमनास को पार्यावरण में पक्षियो का क्या महत्व है विस्तार से बताया और पक्षियों के संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की। साथ ही उप प्रभागीय वनाधिकारी आलोक चन्द्र पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पक्षियों के संरक्षण पर जोर दिया।

साथ ही लखनऊ वन रेंज के मूसाबाग वन क्षेत्र व आसपास के वन छेत्र मे 12 प्रजातियो कि लगभग 442 पक्षी देखे गऐ । व सरोजनी नगर वन रेंज के रसूल इठूरिया में 31 प्रजाति के 173 पक्षी व मलिहाबाद वन रेंज के पुलवा रामघाट में 21 प्रजाति के 232 पक्षी देखे गए। साथ ही बीकेटी, मोहनलालगंज में भी बर्ड वाचिंग के दौरान दर्जनों प्रजाति के सैकड़ों पक्षी दिखे गऐ।

कार्यक्रम मे शामिल लोगो ने विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों को निहारकर अपने कैमरों में कैद किया। और दुरबीन से दूर दराज तक पेडों पर चहल कदमी कर रहे पक्षियों को निहारा और कैमरों में कैद करते रहे।।