अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का मेगा इवेन्ट “अनन्ता”

97

विकास भवन प्रागंण में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मेगा इवेन्ट “अनन्ता” में महिला सम्मान समारोह का आयोजन में जन प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी गण ।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – विकास भवन के प्रांगण में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस व मिशन शक्ति के अन्तर्गत मेगा इवेन्ट “अनन्ता ” के अवसर पर शक्ति योद्धाओं को सम्मान हेतु महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया । समारोह का आयोजन पनियरा विधायक / प्राकलन समिति के सभापति ज्ञानेन्द्र सिंह,सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार,मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया ।


महिला मेगा इवेन्ट समारोह को श्वेता सोनी सिविल जज जिला न्यायालय,डा0 प्रभा पाठक,डा0 शिखा प्रोफेसर पी0जी0 कोलेज महराजगंज व श्रीमती मंजू देवी स्वंय सेवी संस्था सूई धागा द्वारा महला सम्मान पर अपने विचार ब्यक्त किये ।


इस अवसर पर प्राकलन समिति सभापति एंव विधायक पनियरा तथा सिसवा विधायक ने सरकार की योजना मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला सम्मान,आत्मनिर्भरता एंव स्वावलम्बन तथा शिक्षा के प्रति जागरूकता तथा बेटी बचाओ,बेटी पढा़ओ जैसे अनेक योजनाओ पर प्रकाश डाला । प्रेम सागर पटेल ने कहा कि महिला सम्मान दिवस का आयोजन न निति 1909 में अमेरिका द्वारा मनाया गया व 2011 में प्रजलित रूप से मनाया जाने लगा ।


इस समारोह आयोजन में 214 महिला एंव बालिकाओ को सम्मानित भी किया । सम्मान में जिला समाज विकास कल्याण के तहत 20 हजार की अनुदान सहित 5 महिलाओ को सिलाई मशीन,श्रम सेवा से मातृत्व शिशु बालिका मदद में 4, महिला निर्माण श्रमिक की चिकित्सा सुविधा में 5, रविदास शिक्षा सहायता में बालिकाओ को छात्रबृत्ति में 4, सन्निनिर्माण कर्मकार में 15 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया ।
मेगा इवेन्ट “अनन्ता” योद्धा हेतु उच्च शिक्षा में 3, युवा कल्याण में अच्छे कार्य हेतु 22,सिविल कोटबार एसोशियसन 2, सृष्टि सेवा संस्थान मे 5, चाइल्ड लाईन,जी0एन0के0प्लान,महिला प्रशिक्षण,मानव सेवा,समाज सेविका लक्ष्मीबाई,अल्पसंख्य,महिला पी0आर0डी0,जिला क्रार्यक्रम,सहित कल्याणकारी विभागो से 181 महिलाओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के बच्चो को पौष्टिक आहार में मशरूम देने का आदेश हुआ तथा पनियरा के ग्राम बनटागिया की स्वंय सेवी संस्था द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा ।
समारोह के समापन जिलाधिकारी ने करते हुए कहा कि अपने मन में किसी प्रतिष्ठा प्राप्त हेतु आत्मविश्वास के साथ आगे बढे तथा मन को एकाग्रता से पढाई करें ।

मोबाईल व सोशल मीडिया से दूरी बनाए । अपने पैरन्स व अध्यापक की बातो पर ध्यान देने की आवश्यकता है । इस अवसर पर विकास विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन डीआईओएस अशोक कुमार सिंह ने किया ।