निःशुल्क इलेक्ट्रानिक चाक वितरण हेतु अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 23 अगस्त को

77

प्रतापगढ़। जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि परम्परागत कारीगरों को निःशुल्क इलेक्ट्रानिक चाक वितरण हेतु कार्यालय को आवेदन पत्र प्राप्त हुये है। पात्र अभ्यर्थियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी के द्वारा किया जाना है। निःशुल्क इलेक्ट्रानिक चाक वितरण हेतु अभ्यर्थियों के प्राप्त आवेदन पत्रों का साक्षात्कार दिनांक 23 अगस्त 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे जिला ग्रामोद्योग कार्यालय प्रतापगढ़ में किया जायेगा। साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों हेतु जो मानक निर्धारित किये गये है उनमें माटीकला से सम्बन्धित परम्परागत कारीगर, परम्परागत कारीगर परिवार के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी, माटीकला की किसी विधा से प्रशिक्षित/प्रमाण पत्र प्राप्त अभ्यर्थी, स्वतः रोजगार में रूचि रखने वाले परम्परागत कारीगर परिवार की महिला/साक्षात्कार में अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, पट्टा/मिट्टी निकालने सम्बन्धी कागजात, अनुभव प्रमाण पत्रों की मूल प्रति लाना अनिवार्य है