क्या देश का मीडिया डरा हुआ है….?

89
  • देश को रवीश कुमार, आशुतोष और अजीत अंजुम टाइप पत्रकारों की जरूरत है। देश का मीडिया डरा हुआ है।
  • राजस्थान सरकार के पत्रकारिता विश्वविद्यालय में 200 नहीं बल्कि 2 हजार विद्यार्थी होने चाहिए।
  • भवन के शिलान्यास समारोह में सीएम अशोक गहलोत ने कुलपति ओम थानवी की प्रशंसा की।

एस0 पी0 मित्तल

फरवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरदेव जोशी पत्रकारिता जनसंचार विश्वविद्यालय के नए भवन का शिलान्यास किया। विश्वविद्यालय का यह भवन जयपुर के निकट बन रहा है। अभी तक विश्वविद्यालय जयपुर स्थित खासा कोठी के कुछ कमरों में संचालित है। वर्चुअल तकनीक से शिलान्यास करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि आज देश का मीडिया डरा हुआ है। मीडिया संस्थानों पर भी इनकम टैक्स, ईडी आदि के छापे पड़ रहे हैं। देश को ऐसे पत्रकारों की जरूरत है जो निर्भय होकर पत्रकारिता का काम कर सके। सीएम ने कहा कि रवीश कुमार (एनडीटीवी), आशुतोष व अजीत अंजुम (न्यूज़ पोर्टल के संपादक) टाइप के पत्रकारों की जरूरत है। ये लोग केंद्र सरकार से डरे बिना अपना काम कर रहे हैं। सीएम ने किसान आंदोलन से जुड़े योगेंद्र यादव के लेखन की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यादव भी अखबारों में अच्छा लिखते हैं। गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार से असहमति रखने वालों को डराया धमकाया जा रहा है। यह देश के लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।गहलोत ने कहा कि वे चाहते हैं कि राजस्थान सरकार के पत्रकारिता विश्वविद्यालय में निडर और निष्पक्ष पत्रकार तैयार हों। उन्होंने समारोह में मौजूद विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी से कहा कि विश्वविद्यालय में 200 नहीं दो हजार विद्यार्थी होने चाहिए।

सीएम ने बताया कि सरकार ने पत्रकारिता विश्वविद्यालय के भवन के लिए 328 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। इसमें पहले चरण में 115 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि पहले चरण में जो निर्माण कार्य होना है, उसकी अवधि 18 माह की है। लेकिन यह काम पहले ही हो जाना चाहिए। अच्छे पत्रकारों के लिए इस विश्वविद्यालय की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। समारोह में सीएम गहलोत ने कुलपति ओम थानवी की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि थानवी विपरीत परिस्थितियों में कुलपति का काम कर रहे हैं। कुलपति कार्यालय शिक्षा संकुल परिसर में है तो पढ़ाई का काम खासाकोठी में होता है। इन हालातों के बाद भी मेरे आग्रह पर ओम थानवी ने पत्रकारिता विश्वविद्यालय का काम संभाला। मुझे खुशी है कि उन्होंने अपना कार्य पूर्ण जिम्मेदारी के साथ किया है। इससे पहले समारोह में थानवी ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। नए भवन और विश्वविद्यालय के विकास के लिए जो 328 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की उसके लिए थानवी ने मुख्यमंत्री का आभार भी प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि ओम थानवी देश के जाने माने पत्रकार रहे हैं। वे जनसत्ता अखबार के संपादक भी रहे।