न मेरा है न तेरा है ये हिंदुस्तान सबका है

170

अखिलेश यादव के हाथों हुआ हिंदुस्तान सबका है का विमोचन।

लखनऊ। जनवादी कवि व समाजवादी चिंतक संस्कृति पुरुष उदय प्रताप सिंह जी की काव्य यात्रा के 75 वर्ष पूर्ण होने की अमृतवेला पर अक् तथा भारतीय ज्ञानपीठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम “जनवादी साहित्य और लोकतंत्र” जिसमें देश के प्रतिष्ठित प्रकाशन “भारतीय ज्ञानपीठ” द्वारा उदय प्रताप सिंह जी की चुनिंदा कविताओं व गजलों का अनुपम संग्रह “हिंदुस्तान सबका है ” नामक पुस्तक जिसका संकलन स्वामी ओमा द अकः द्वारा किया गया है जिसका विमोचन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मंच पर मुख्य रूप से काशी से पधारे स्वामी ओम द अक्, श्री अखिलेश यादव व जनकवि उदय प्रताप सिंह जी उपस्थित रहे जिन्होंने पुस्तक के विमोचन की औपचारिकता पूरी की तत्पश्चात स्वामी ओम जी अक् ने जनवादी साहित्य और लोकतंत्र विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा की सशक्त लोकतंत्र की परिकल्पना जनवादी साहित्य विचार द्वारा ही संभव हो सकता है ।

न मेरा है न तेरा है ये हिन्दुस्तान सबका है । नहीं समझी गई ये बात तो नुकसान सबका है ।

हज़ारों रास्ते खोजे गए उस तक पहुँचने के । मगर पहुँचे हुए ये कह गए भगवान सबका है ।

जो इसमें मिल गईं नदियाँ वे दिखलाई नहीं देतीं । महासागर बनाने में मगर एहसान सबका है ।

अनेकों रंग, ख़ुशबू, नस्ल के फल-फूल पौधे हैं । मगर उपवन की इज्जत-आबरू ईमान सबका है ।

हक़ीक़त आदमी की और झटका एक धरती का । जो लावारिस पड़ी है धूल में सामान सबका है ।
ज़रा से प्यार को खुशियों की हर झोली तरसती है । मुकद्दर अपना-अपना है, मगर अरमान सबका है ।

उदय झूठी कहानी है सभी राजा और रानी की । जिसे हम वक़्त कहते हैं वही सुल्तान सबका है ।


अखिलेश यादव जी ने कहा कि यह पुस्तक हमारे युवाओं को उनके प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी और स्वामी जी का इस तरह का प्रयास समाजवादी प्रयास है। इसके बाद श्री उदय प्रताप जी ने अपनी कविताओं की कुछ पंक्तियां सुनाई । कार्यक्रम अतिथियों का स्वागत डॉक्टरअर्चना दीक्षित नजमी सुल्तान अक साकिब भारत सुदीप्त भारत अमित श्रीवास्तव जी ने माल्यार्पण और शॉल द्वारा किया गया ।इसके बाद मुख्य अतिथि अखिलेश यादव जी एवं स्वामी जी ने शराबबंदी और समाजिक कार्यों के लिए मुर्तजा अली मोहित अग्रवाल जी ,आनंद सिंह जी ,समर राज गर्ग , रोहित अग्रवाल को मुमेंटो प्रदान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन हितेश जी द्वारा,स्वागतयोग्य भाषण रति शंकर त्रिपाठी ने दिया कार्यक्रम आयोजन हम भारत हैं ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष साकिब भारत ने किया। धन्यवाद अमित ने किया।