शपथ लेते ही देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़

113

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति पद के लिये दिलाई शपथ। शपथ लेते ही देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़।

देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आज उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।

6 अगस्त को हुए उपराष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने कुल 725 मतों में से 528 मतों के साथ जीत हासिल की थी। वहीं विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले थे और 15 मत अवैध करार दिए गए थे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। अब जगदीप धनखड़ भारत के 14वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं।

बता दे जगदीप धनखड़ राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले हैं और वह किसान फैमिली से आते हैं। जगदीप धनखड़ 1989 से राजनीति में हैं और पेशे से वकील भी है। 1990 में राजस्थान हाईकोर्ट में वे वरीय अधिवक्ता भी रहे। यही नहीं उन्होंने हाईकोर्ट से लेकर देश की सुप्रीम कोर्ट में भी वकालत की प्रैक्टिस की। पहली बार जनता दल के टिकट पर झुंझुनू से सांसद बने। 1990 में चंद्र शेखर सरकार में उन्हें केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गयी। 1993 से 98 तक जगदीप धनखड़ विधायक रहे। 20 जुलाई 2019 को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किये गये।