जय देवी ने पीपल का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण अभियान का किया शुभारंभ

114

लखनऊ। वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत रोपे गए डेढ़ लाख पौधे मलिहाबाद,लखनऊ पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्यों को लेकर प्रदेश सरकार के आवाहन पर रविवार को बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड मलिहाबाद में विधायक जय देवी और बीडीओ संस्कृता मिश्रा की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमे मनरेगा से 142200 और पंचायती राज विभाग से द्वारा 16047 पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके अनुरूप सभी जगहों पर पौधरोपण हुआ।


ग्राम पंचायत कटौली के खेल मैदान में विधायक जय देवी कौशल द्वारा पीपल का पेड़ लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया साथ ही विधायक ने वृक्षारोपण साइट का निरीक्षण कर अच्छी व्यवस्था से संतुष्ट होकर बीडीओ संस्कृता मिश्रा की सराहना की।साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आंवले के पौधे वितरित किये गए।बीडीओ संस्कृता मिश्रा द्वारा अशोक पेड़ का पौधा रोपा गया साथ ही सभी पौधों को सुरक्षित रखने के उद्देश्यों को लेकर ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारियों ने को पेड़ो की सुरक्षा करने के लिए शपथ दिलवाई।

ग्राम विकास अधिकारी नीरज सिंह और दिनेश कुमार शर्मा ने पानी खाद आदि की उपलब्धता के विषय में समूह की महिलाओं को जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधान रोजगार सेविका सफाई कर्मी व अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।साथ ही अलावा ब्लॉक के अंतर्गत 67 ग्राम पंचायतों की रिक्त पड़ी जगहों नीम,जामुन,अशोक,पीपल,बरगद,कंजी सहित छायादार,फलदार और औसधीय पौधे रोपे गए।ग्राम पंचायत गोसवा में सचिव अमरदीप ने बताया कि स्कूल के निकट पशुचर भूमि पर करीब एक हजार पौधे रोपे गए हैं साथ ही ग्रामीणों के साथ इनकी सुरक्षा को लेकर बैठक कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।