केंद्र व प्रदेश सरकार स्वास्थ्य को लेकर गंभीर-जय प्रताप सिंह

88

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया ड्रग वेयरहाउस का शिलान्यास-

केंद्र व प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार बनी है तभी से सबका साथ सब का विकास हो रहा है। बेहतर स्वास्थ सुविधा देने के लिए दोनों सरकारें गंभीर हैं। 2022 में एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी। ये बातें शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर बेंवा में 9.04 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाले दवाओं के भंडारण गृह के भूमिपूजन व शिलान्यास के अवसर पर कहीं।

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बेवां सीएचसी परिसर में बनने वाले ड्रग वेयर हाउस का शिलान्यास जिले के बांसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक व स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह तथा डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया। यह ड्रग वेयरहाउस 500 स्क्वायर मीटर में 18 महीने में बनकर तैयार होगा। 9 करोड़ 46 लाख की लागत से बनने वाले ड्रग वेयर हाउस का भवन दो मंजिला होगा और पूरी तरह कंप्यूटरीकृत होगा। ड्रग वेयरहाउस का शिलान्यास करने आए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा हर वर्ष करोड़ों की दवाइयां खरीद कर लखनऊ के डिपो से हर जिले में भेजता है। अब हर जिले में ड्रग वेयर हाउस बनाए जा रहे हैं, ताकि जिले में समय से दवा व अन्य उपकरणों की आपूर्ति हो सके।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ड्रग वेयर हाउस में दवाएं और चिकित्सकीय उपकरण का स्टॉक रहेगा और यहीं से पूरे जिले के सीएचसी-पीएचसी पर डिमांड के अनुसार सप्लाई की जाएगी। विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहां कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति पर कार्य करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सबका सम्मान करते हुए न केवल देश एवं प्रदेश को विकास के पथ अग्रसर किया। सरकार ने जनकल्याण में भी कीर्तिमान स्थापित किया है।

Health Minister jai pratap singh said only serious non covid patients  should be referred in hallet hospital from ursala

जय प्रताप सिंह ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने स्वास्थ्य विभाग को लेकर बड़े दावे किए थे लेकिन धरातल पर कोई हकीकत नहीं थी। भाजपा शिक्षा, स्वास्थ, विकास के क्षेत्र में खूब काम कर रही है। कहा कि प्रदेश में मेडिकल कालेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दवा भंडारण व लाखों लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। सरकार की जनकल्याणकारी व स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी प्रमुख योजना में गोल्डन कार्ड के जरिए पांच लाख रुपये तक फ्री इलाज हो रहा है। इन्ही सब उलब्धियों के बदौलत 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुत की सरकार बनेगी। विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि डुमरियागंज स्थित बेंवा सामुदायिक केंद्र काफी पुराना हो चुका है। यह कई दर्जन गांवों के लोगों का यहां इलाज किया जाता है। दवा भंडार केंद्र बन जाने से हर समय दवा की उपलब्धता रहेगी। यहां से आस पास के अस्पतालों को आपूर्ति दी जाएगी। इस दौरान सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी, अधीक्षक डॉ. बीएन चतुर्वेदी, बीडीओ सुशील अग्रहरि, नरेंद्रमणि त्रिपाठी, लवकुश ओझा, अभयराम पाण्डेय, राजेश द्विवेदी, डॉ. राहुल चौधरी, डॉ. मुस्तकीम अंसारी, वीरेंद्र यादव, अज्ञाराम चौधरी, उदयपाल वर्मा आदि मौजूद रहे।

विधायक ने डुमरियागंज में ढेर सारी विकास परियोजनाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति डुमरियागंज की समस्त जनता की तरफ से आभार जताया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सन्दीप चौधरी, अधीक्षक डॉ. बीएन चतुर्वेदी, खण्ड विकास अधिकारी डुमरियागंज सुशील अग्रहरि, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डुमरियागंज नरेन्द्रमणि त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भनवापुर पण्डित लवकुश ओझा, अभयराम पाण्डेय, राजीव अग्रहरि, राजेश द्विवेदी, उदयपाल वर्मा आदि सहित अस्पताल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।