भ्रष्टाचारियों की सरकारों से अब ऊब चुकी है जनता-सभाजीत सिंह

97

भ्रष्टाचारियों की सरकारों से ऊब चुकी है यूपी की जनता, अब आम आदमी पार्टी ही बची है विकल्प।आप के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर कसा तंज, बोले अभी तो शुरुआत है देखते जाइये आगे होता है क्या…पीएफ घोटाले में सीबीआई की जांच में फंसे सरकार के 3 अफसरों पर कार्रवाई के आदेश पर भाजपा को लिया आड़े हाथ ।सभाजीत सिंह ने कहा कि आप ही यूपी में ला सकती विकास की बयार, खुशहाल यूपी बनाने का कर चुकी है ऐलान।चुनाव में अपना वोट आप को देकर जनता देगी वर्तमान सरकार और विपक्षी पार्टियों के नेताओं को सही से जवाब।

लखनऊ। कर्मचारियों के पीएफ घोटाले में सरकार के 3 अफसरों पर कार्रवाई की खबर आने के बाद आप नेताओं ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले यूपी सरकार का चरित्र जनता के सामने आ गया है। उनकी ओर से कर्मचारियों के पीएफ में किये गये घोटाले का पर्दाफाश हो चुका है। पांच साल के कार्यकाल में फर्क साफ है का नारा देने वाली योगी सरकार 3 आईएएस अफसर फंस चुके हैं। सीबीआई उनपर कार्रवाई की अनुमति मांग रही है।

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अभी तो एक घोटाले में केवल 3 अफसरों के नाम सामने आए हैं। जनता देख रही है भ्रष्टाचारियों की पोल खुलना शुरू हो चुकी है। अब देखते जाइये आगे और कितने नाम जनता के सामने आते जाते हैं। सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार हो या फिर पूर्व में यूपी पर राज करने वाली समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी या फिर कांग्रेस रही है। सभी का चरित्र एक समान है। किसी को जनता की कोई परवाह नहीं है जब जाति, धर्म के नाम पर जनता को लड़ाने और वोटों को हासिल करने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर आम आदमी पार्टी एक साफ और स्वच्छ राजनीति पर विश्वास करते हुए यूपी में आगे बढ़ रही है। उसने यूपी में खुशहाली लाने का जो मॉडल तैयार किया है। मुद्दों पर लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है। शिक्षित और योग्य उम्मीदवार दिये हैं। जनता को जो उसको भरपूर सहयोग मिल रहा है। आने वाले चुनाव में जनता सभी विपक्षी पार्टियों को इसका जवाब देगी। यूपी की जनता विकास के नाम पर छलावा नहीं चाहती है, युवा रोजगार मांगने के नाम पर लाठी नहीं चाहते हैं, किसान खाद की लाइन में खड़े होकर मरना नहीं चाहते हैं, शिक्षक अपनी मांग पूरा करवाने के लिए सिर मुंडवाना नहीं चाहते हैं। सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता भ्रष्टाचारी सरकारों से ऊब चुकी है। उसको जमीन पर काम करके दिखाने वाली पार्टी केवल आम आदमी पार्टी नजर आ रही है। आने वाले चुनाव में उसने आम आदमी पार्टी  की सरकार बनाने का संकल्प ले लिया है।