जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की प्रत्याशी माधुरी विजयी

62

जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न,जिला निर्वाचन अधिकारी ने विजयी प्रत्याशी को दिया जीत का प्रमाण पत्र,स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दी बधाई।

प्रतापगढ़। जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जनपद में प्रेक्षक नरेन्द्र सिंह पटेल सचिव रेशम विकास विभाग उत्तर प्रदेश, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक एल0 आर0 कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य की मौजूदगी में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मतदान पूर्वान्ह 11 बजे से प्रारम्भ हुआ। मतदान प्रक्रिया में कुल 51 जिला पंचायत सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

अपरान्ह 3 बजे प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में मतगणना कार्य प्रारम्भ हुआ जिसमें जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी माधुरी को 40 मत, भाजपा प्रत्याशी क्षमा सिंह को 03 मत, सपा प्रत्याशी अमरावती को 06 मत प्राप्त हुये एवं 02 मत अवैध पाये गये। इस प्रकार से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की प्रत्याशी माधुरी को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित करते हुये प्रमाण पत्र प्रदान किया। शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान एवं मतगणना सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लगे प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया।