कलश यात्रा से शुरू हुआ झूलेलाल जयंती मेला

85

कलश यात्रा से शुरू हुआ झूलेलाल जयंती मेला,कल गोमती तट पर झूलेलाल मैदान पर लगेगा भव्य मेला।

राकेश यादव

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”इस समाचार को सुने”]

लखनऊ। झूलेलाल जयंती की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को इंदिरानगर में महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा शालीमार चौराहे से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए ए-ब्लाक स्थित कनवेंशन सेंटर पर समाप्त हुई। कनवेंशन सेंटर में सिंधी समाज की ओर से रंगारंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। इस मौके पर पूजा-अर्चना के साथ भंडारे का भी आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मेयर संयुक्ता भाटिया समेत अन्य कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
दो अप्रैल को गोमती तट स्थित झूलेलाल मैदान में सिंधी समाज की ओर से भव्य आयोजन किया गया है। इस आयोजन की पूर्व संध्या पर इंदिरानगर शाखा के लोगों की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सिंधी समाज के वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शाम पांच बजे महिलाओं ने शालीमार चौराहे से कलश यात्रा निकाली। इसमें सीमा जसवानी, रंजीता सचदेवा, सुनीता रायचंदानी, पूनम लखमानी, पूजा जसवानी समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। यह कलश यात्रा ए ब्लाक स्थित कनवेंशन सेटर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में तब्दील हो गई। कनवेंशन सेंटर में सिंधी समाज के लोगों ने अनकों रंगारंग कार्यकम पेश कर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरीं।


कार्यक्रम आयोजन समिति के वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दो साल के लंबे अंतराल के बाद यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोरोना कॉल की वजह से दो साल से इसका आयोजन नहीं हो पा रहा था। इस बार सिंधी समाज ने झूलेलाल की जयंती पर विभिन्न आयोजन किए। कार्यक्रम के अंत में भंडारे का आयोजन हुआ। सिंधी समाज के मुख्य प्रवक्ता अशोक मोतियानी ने बताया कि दो अप्रैल को सिंधी समाज की ओर से दो यात्राएं निकाली जाएंगी। पहली यात्रा वीवीआईपी रोड स्थित शिवशांति आश्रम से और दूसरी इंदिरानगर से निकलेगी। यह दोनों यात्राएं हजरतगंज में मिलेगी। बैंड बाजे व आकर्षक झांकियों के साथ निकलने वाली यह दोनों यात्राएं शाम सात बजे तक गोमती तट के झूलेलाल मैदान पर पहुंचेगी। वहां पर जयंती को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। [/Responsivevoice]