क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों की संयुक्त बैठक संपन्न

93

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा

भेलसर/भक्त नगर(अयोध्या)। क्षेत्र पंचायत रुदौली के सुभाष चंद्र सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई।बैठक में विधायक राम चन्द्र यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव के विकास के लिए कृत संकल्प है।उन्होंने कहा सरकार ने अपने 100 दिन के विकास के एजेंडे में सभी गांव में बारात घर और अंत्येष्टि स्थल के निर्माण का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा बारात घर और अंत्योष्टि स्थल के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पारित किए जाएं।उन्होंने कहा सरकार की परिकल्पना है कि ग्राम सचिवालय में ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो।जिससे गांव की सरकार गांव के द्वार का नारा फलीभूत हो सके।ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह ने कहा सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के क्षेत्र में 10 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग,पुलिया,नाली,खड़ंजा का निर्माण किया जा रहा है।उन्होंने कहा गांव के विकास से ही समग्र विकास संभव है।गांव में होने वाले विकास से सामाजिक बदलाव आता है।उन्होंने कहा 50 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के क्षेत्र में लगभग 4 करोड रुपए की लागत से पुलिया,नाली,खड़ंजा,इंटरलॉकिंग का निर्माण हो चुका है।क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव पर होने वाले निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने बैठक में आए जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की निर्माण और विकास संबंधी समस्याओं के प्रस्ताव को तैयार करते समय आमजन को ध्यान में रख्खे।खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधान गांव के मुख्य मार्गो को इंटरलॉकिंग मार्ग बनाकर जोड़े जाने की जरूरत पर बल दियाहै।कहा कि गांव के मार्ग और नालियों का निर्माण हो जाने से आधे विवाद समाप्त हो जाते हैं।खंड विकास अधिकारी ने कहा कि गांव के विकास कार्यों की गुणवत्ता की देखरेख जनप्रतिनिधि करें।उन्होंने बताया कि जल संचयन की दिशा में भी जनप्रतिनिधि आगे आएं।खंड विकास अधिकारी ने बताया कि बैठक में लगभग 10 करोड़ के विकास कार्यों का प्रस्ताव आया है।कहा कि विकासखंड मुख्यालय के नए बहुमंजिला भवन और बहुमंजिला आवास के निर्माण का प्रस्ताव आया है।जिसके बजट आवंटन के लिए ग्राम विकास विभाग को भेजे जाने पर भी चर्चा हुई।उन्होंने कहा सीओ कार्यालय रूदौली में शौचालय का निर्माण किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।इस मौके पर संसद प्रतिनिधि शिव गोविंद पांडेय,जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी,विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि श्याम बहादुर सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य संघ के अध्यक्ष राम गणेश,प्रधान संघ रुदौली अध्यक्ष बलभद्र यादव,जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव,क्षेत्र पंचायत सदस्य काशीराम गुप्ता,जमीला खातून,गाना देवी,रविंद्र कुमार,संतोष कुमार सहित तमाम ग्राम प्रधान व क्षेत्रपंचायत सदस्य मौजूद रहे।