नई पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए भाजपा को मज़बूत करें-केशव प्रसाद मौर्य

77

हिमांशु दुबे

लखनऊ। सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन की कडी में मंगलवार को विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह, लखनऊ में आयोजित सम्मेलन को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा डा. दिनेश शर्मा ने सम्बोधित किया। सम्मेलन को पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य जाटव, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद कान्ताकर्दम, प्रदेश सरकार के मंत्री जीएस धर्मेश, सांसद अरूण सागर, पार्टी के प्रदेश मंत्री डीपी भारतीय, अनुसूचित मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राम चन्द्र कनौजिया, विधायक राजीव तरारा जाटव, देवेन्द्र निम, पूरन प्रकाश, ओम कुमार, करतार सिंह भारतीय, मुंशी लाल गौतम आदि ने भी सम्बोधित किया। 

भारतीय जनता पार्टी के सामाजिक सम्पर्क अभियान के तहत आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित किया। सम्मेलन को केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा, सांसद राजवीर सिंह ‘राजू भैय्या‘, मुकेश राजपूत, प्रदेश सरकार के मंत्री लाखन सिंह राजपूत, संदीप सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप, विधायक विपिन वर्मा डेविड, विमलेश वर्मा, पार्टी के प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी आदि ने भी सम्बोधित किया। 


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तथा विश्वेश्वरैया हाल में आयोजित प्रतिनिधि सम्मेलन में उपस्थित लोगों से अपील की कि वह देश व प्रदेश तथा आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए और विकास की यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए सर्व समाज के विकास करने वाली भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करें ।
उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ने जहां आम जनमानस की समस्याओं को समझा है और उनका निराकरण किया है वही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कड़े और बड़े फैसले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाना किसी और के बस की बात नहीं थी। राम लला का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। आने वाले 25 वर्षों तक सपा, बसपा, कांग्रेस की कोई संभावना नहीं है। कांग्रेस के पास सिर्फ फोटो खिंचवाने वाली नेता है। बसपा सिर्फ पैसे वालों को टिकट देती है। सपा में गुंडागर्दी का राज रहता है। दलितों व पिछड़ों को जितना संरक्षण व सम्मान भारतीय जनता पार्टी में दिया गया है, अन्य किसी भी सरकार में नहीं दिया गया।


श्री मौर्य ने अपील की हर बूथ पर कमल खिलाना है। किसी नेता के कहीं जाने पर भारतीय जनता पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। आप यहां से संकल्प लेकर जाएं ,अपने बूथ पर सबसे ज्यादा वोटों से भारतीय जनता पार्टी को जिताएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अपने आप को उप मुख्यमंत्री से कम न समझे । उन्होंने कहा कि आप पूरे मनोभाव से भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करके सपा-बसपा और कांग्रेस को उनकी औकात बता दें। उन्होंने कहा विपक्षियों में कुछ तो दल है और कुछ वोटकटवा है। आप किसी के बहकावे में ना आएं और वोटकटवा को वोट देकर अपने वोट को बर्बाद ना करें। प्रधानमंत्री के कार्यकाल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जितना दलितों का सम्मान किया, उतना किसी ने नहीं किया। कुंभ में उन्होंने दलितों के पांव पखारे। संसद में प्रवेश करते ही उन्होंने संसद की देहरी पर माथा टेका। प्रधानमंत्री का विजन है की पाइप लाइन के माध्यम से हर घर में नल से पानी दिया जाए। बाबा साहब ने संविधान दिया है ,हम सबकी जिम्मेदारी है कि संविधान के प्रति वफादारी निभायें। उन्होंने कहा 100 में 60 हमारा है बाकी में बटवारा है और बंटवारे में भी हमारा है। क्योंकि हम सबका साथ और सबका विकास की मूल भावना के साथ काम कर रहे हैं। हमने पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के काम किए।

कोरोना काल में भी हमने समभाव से सबकी सेवा की है। देश के सबसे शक्तिशाली, प्रभावशाली और लोकप्रिय नेता आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है। 42 करोड़ से ज्यादा खाते जन धन योजना में खोले गए। सरकार की योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजा जा रहा है। सत्ता के लिए विपक्षी आपके वोट का इस्तेमाल करते हैं। हमें गर्व है कि आप लोग पिछले चुनाव में भी भ्रमित नहीं हुए और आगे भी सदा-सदा के लिए भ्रम को समाप्त कर देना। प्रधानमंत्री मोदी के हृदय में देश की जनता बसती है और देश की जनता के दिल में प्रधानमंत्री मोदी है। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की पीएम आवास, शौचालय ,सौभाग्य योजना ,आयुष्मान भारत, उज्जवला गैस कनेक्शन आदि अनेक योजनाएं हैं, जिनके माध्यम से सर्व समाज के लोगों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने कहा प्रदेश में अच्छी सड़कें बनवाई और अच्छी सड़कें पाना जनता का अधिकार। हमारा दायित्व है कि हम जनता की सेवा करें।