अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं बनने देगा खिरियाबाग

148
अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं बनने देगा खिरियाबाग
अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं बनने देगा खिरियाबाग

खिरिया बाग में पांच महीने से किसान मजदूर कर रहा जमीन की पहरेदारी. जान दे देगा पर अपनी जमीन पर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं बनने देगा. खिरिया बाग में 9 अप्रैल को मनाया जाएगा राहुल सांकृत्यायन का जन्म दिवसखिरिया बाग, आजमगढ़, 8 अप्रैल 2023. खिरिया बाग में 178 वें दिन धरना दो किसानों के देहांत पर शोक सभा में तब्दील हो गया. अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं बनने देगा खिरियाबाग

अजय सिंह

आजमगढ़- किसानों मजदूरों ने कहा कि गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को खिरिया बाग की माताओं बहनों से मिलने का वक्त नहीं है और झूठ बोलने का वक्त है. मीडिया में आया गृहमंत्री का बयान झूठ का पुलिंदा है जिसमें उन्होंने कहा है कि आजमगढ़ समेत यूपी में पांच अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे बन रहे हैं. किसान मजदूर 5 महीने से अधिक समय से खिरिया बाग में अपने जमीन मकान की पहरेदारी कर रहा है. जान दे देगा पर अपनी जमीन पर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं बनने देगा यह निर्णय खिरिया बाग समेत मंदुरी के आस पास के किसानों का है. गृहमंत्री का बयान झूठा नहीं है तो उन्हें शासन प्रशासन से फोटो वीडियो मंगाकर दिखाना चाहिए की आजमगढ़ में कहां अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है. गृहमंत्री बताएं कि जब मुख्यमंत्री, सांसद, जिला प्रशासन कह रहा है कि अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना रोक दी गई तो फिर कहां कैसे बन रहा है.

READ MORE-विद्युत कर्मियों का बेवजह नहीं होगा उत्पीड़न

किसान नेताओं ने कहा कि आजमगढ़ को आतंक के नाम पर बदनाम करने वाले अब विकास के नाम पर विनाश का आतंक फैला कर किसानों मजदूरों को बरबाद करने पर तुले हैं. कहीं एयरपोर्ट तो कहीं एक्सप्रेस वे के नाम पर खेती किसानी गावों को उजाड़ा जा रहा. गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के दौरे के बयानों ने यह साफ कर दिया है कि जिला प्रशासन और सांसद दिनेश लाल निरहुआ झूठ बोल रहे हैं कि अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर विस्तारीकरण परियोजना स्थगित कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हवाले से सांसद निरहुआ ने कहा था कि अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट को रोक दिया गया है, ऐसे में स्पष्टीकरण देना चाहिए.

खिरिया बाग के किसानों मजदूरों ने सांसद दिनेश लाल निरहुआ के बयान कि आजमगढ़ में कमल खिला तो अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है को झूठ कहते हुए कहा कि भाजपा सांसद के ज़बान की कोई कीमत नहीं है. बुलडोजर बाबा चाप रहे, माफिया हाफ रहे कहने वाले निरहुआ बताएं कि योगी बाबा का बुलडोजर निरहुआ पर कब चलेगा. आजमगढ़ आकर अमित शाह महर्षि दत्तात्रेय, चंद्रमा ऋषि, महर्षि दुर्वासा समेत साहित्यकारों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर रहे हैं और इन्हीं की पार्टी के सांसद निरहुआ ने बोला था कि आजमगढ़ के लोग मनबढ़ हैं, इनको ऊपर पंहुचा दो, घुटना तोड़ दो ,जेल में डाल दो ऐसे धमकी देने वाले सांसद पर योगी सरकार के रामराज में कब बुलडोजर चलेगा. किसानों के खाते में सीधे धन पंहुचाना है तो कमल का बटन दबाना है का नारा लगाने वाले निरहुआ ने ही बोला था की एयरपोर्ट का विरोध कर रहे किसान सरकारी जमीन पर कब्जा कर के बैठे हैं उन्हें कुछ नहीं मिलेगा. किसानों मजदूरों को सब याद है निरहुआ के बयानों की वजह से किसानों को सदमा लगा. जो सरकार किसानों मजदूरों के बाप दादाओं के जमीन छीन रही हो वह मिट्टी में मिल जाएगी.लक्षेहरा गांव की पनवार्ता और जमुआ की फिरती के देहांत पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.धरने पर रामनयन यादव, किसान नेता राजीव यादव, लाल जी, रामचंद्र यादव, रविंद्र यादव आदि मौजूद रहे. अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं बनने देगा खिरियाबाग